उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: वायरल से पीड़ित पुलिसकर्मी ड्यूटी से रहेंगे दूर, ADG ने दिए निर्देश - adg zone anand rai

उत्तर प्रदेश के आगरा में एडीजी अजय आनंद और एसएसपी बबलू कुमार ने पुलिसकर्मियों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. एडीजी ने वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि सर्दी, खांसी, बुखार होने पर पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर न बुलाएं, उनकी जांच कराएं और उन्हें क्वारंटाइन कराएं.

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी (फाइल फोटो).
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी (फाइल फोटो).

By

Published : May 3, 2020, 2:41 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं आगरा मॉडल फेल होने से आमजन की मुश्किलें बढ़ रही हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 533 हो गई है. इनमें पांच पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. इसे देखते हुए एडीजी आगरा जोन अजय आनंद और एसएसपी बबलू कुमार ने पुलिसकर्मियों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. एडीजी ने वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि सर्दी, खांसी, बुखार होने पर पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर न बुलाएं. उनकी जांच कराकर उन्हें क्वारंटाइन कराएं.

ड्यूटी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
जिले में पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर अब मास्क, ग्लव्स, साफी, फेस वाइजर, हैड गियर/ कैप, सैनिटाइजर और सरफेस क्लीनर सहित अन्य सामान दिया जा रहा है. एसएसपी बबलू कुमार ने पुलिसकर्मियों के संक्रमित मिलने पर एक निर्देश जारी किया है ताकि दूसरे पुलिसकर्मी और उनके परिवार को कोरोना से बचाया जा सके. सभी थानाधिकारी और प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी पुलिसकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट भी दें. पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

यह हैं निर्देश
55 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी पुलिसकर्मी से कोई सक्रिय ड्यूटी नहीं ली जाएगी. उनकी कार्यालय में ड्यूटी रहेगी या रिजर्व में रहेंगे, जो पुलिसकर्मी पहले से मधुमेह, बीपी, हार्ट अटैक, किडनी या अन्य बीमारी की दवा ले रहे हैं. ऐसे पुलिसकर्मी ड्यूटी से मुक्त रहेंगे और उन्हें रिजर्व रखा जाएगा. जरूरत पड़ने पर उन्हें होम रेस्ट भी दिया जाएगा.

किसी पुलिसकर्मी को सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में दिक्कत है तो वह तत्काल अपने प्रभारी को सूचना दें और घर पर होम क्वारंटाइन रहे. साथ ही जिन्हें भी यह समस्या है, उसे पुलिस लाइन से आरआरटी टीम के पीपीई किट पहने पुलिसकर्मी ही हॉस्पिटल लेकर जाएंगे.

पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और उपचार के लिए कंट्रोल रूम नंबर 0562-2266218 के अतिरिक्त पुलिस कंट्रोल रूम में एक हेल्पलाइन नंबर 7830067 676 और 9450 131221 से संपर्क करें. जिन महिला पुलिसकर्मी का बच्चा छोटा है और वे बच्चे को लेकर ड्यूटी कर रही हैं, ऐसी महिला पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन ड्यूटी से दूर रिजर्व में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details