आगरा: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं आगरा मॉडल फेल होने से आमजन की मुश्किलें बढ़ रही हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 533 हो गई है. इनमें पांच पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. इसे देखते हुए एडीजी आगरा जोन अजय आनंद और एसएसपी बबलू कुमार ने पुलिसकर्मियों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. एडीजी ने वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि सर्दी, खांसी, बुखार होने पर पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर न बुलाएं. उनकी जांच कराकर उन्हें क्वारंटाइन कराएं.
ड्यूटी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
जिले में पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर अब मास्क, ग्लव्स, साफी, फेस वाइजर, हैड गियर/ कैप, सैनिटाइजर और सरफेस क्लीनर सहित अन्य सामान दिया जा रहा है. एसएसपी बबलू कुमार ने पुलिसकर्मियों के संक्रमित मिलने पर एक निर्देश जारी किया है ताकि दूसरे पुलिसकर्मी और उनके परिवार को कोरोना से बचाया जा सके. सभी थानाधिकारी और प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी पुलिसकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट भी दें. पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.