आगरा :एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार ने शनिवार को ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण और समीक्षा की. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ एडीजी का काफिला ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंचा. निरीक्षण के दौरान एडीजी के साथ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और सीआईएसएफ के अधिकारी भी मौजूद थे. एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार ने कहा कि ताजमहल की सुरक्षा को लेकर जो भी खामियां मिली हैं, उन पर समीक्षा बैठक में मंथन होगा. सीसीटीवी कैमरे की सर्विलास को पुख्ता करने पर चर्चा की जाएगी.
एडीजी ने परखी ताजमहल की सुरक्षा यह भी पढें: गहरा रहा पानी का संकट, रिहंद के जलस्तर में तेज गिरावट
एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार शनिवार सुबह ताजमहल की सुरक्षा की समीक्षा करने पहुंचे. उन्होंने ताजमहल की सुरक्षा के तमाम बिंदुओं पर चर्चा की. पिछली बैठक में चर्चा किए गए बिंदुओं की प्रगति पर भी एडीजी ने चर्चा और जानकारी की. एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार ने ताजमहल के यलो जोन में लगे खराब सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन उड़ाने पर अंकुश लगाने की जानकारी ली.
स्थानीय स्तर पर प्रशासन ने ताजमहल के 500 मीटर के क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा रखा है. अभी तक शासन ने इसे नो फ्लाइंग जोन नहीं बनाया है. न ही एंटी ड्रोन डिवाइस सहित अन्य इंतजामों पर अभी कोई ठोस कदम उठाया है. ताजमहल के आसपास जो अवैध निर्माण है, उनको लेकर एएसआई समय-समय पर थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर देता है. मगर, एएसआई और पुलिस इसमें कोई आगे कदम नहीं बढ़ाती हैं. इससे अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण भी नहीं हो सका है. इन बिंदुओं पर भी चर्चा की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप