उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताज की सुरक्षा में तैनात होंगे कमांडो, पुलिसकर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग - एसएसपी मुनिराज जी

एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को आगरा जिले में ताजमहल की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को कमांडो ट्रेनिंग के लिए चिह्नित किया जाए. यह कमांडो ताज में खतरे पर तुरंत मोर्चा संभाल लेंगे.

ताज महल की सुरक्षा में तैनात होंगे कमांडो
ताज महल की सुरक्षा में तैनात होंगे कमांडो

By

Published : Jun 19, 2021, 10:12 AM IST

आगरा:एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने ताजमहल की सुरक्षा का शुक्रवार शाम जायजा लिया. उन्होंने एक-एक बिंदु पर अधिकारियों से चर्चा की. इसके बाद एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने ताजमहल की सुरक्षा और पुख्ता करने की प्लानिंग की, जिसके तहत ताजमहल के रेड और यलो जोन की सुरक्षा व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा. वहां पर पुलिस के कमांडो तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही ताजमहल के आसपास उड़ने वाले ड्रोन को काबू करने के लिए एंटी ड्रोन डिवाइस खरीदी जाएगी.

बता दें कि एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह शुक्रवार शाम आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने ताजमहल की सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने ताजमहल की सुरक्षा और पुख्ता करने के दिशा-निर्देश दिए. एडीजी ने बैठक में अधिकारियों से चर्चा करके यह जानने का प्रयास किया कि ताजमहल की पुख्ता सुरक्षा के लिए और क्या-क्या बदलाव किए जाने चाहिए.

एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने ताजमहल की सुरक्षा का लिया जायजा.

एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने कहा कि ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के पास पहले से एक एसओपी होनी चाहिए. ताजमहल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को कमांडो ट्रेनिंग कराई जाए. चिन्हित पुलिसकर्मियों को कमांडो ट्रेनिंग लखनऊ में कराई जाएगी, जिससे किसी भी खतरे की सूचना मिलते ही मोर्चा संभाल लें.

एंटी ड्रोन डिवाइस खरीदी जाएगी
एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह के सामने यह बात आई कि पूर्व में ताजमहल और उसके आसपास ड्रोन उड़ने से सुरक्षा में सेंध लगी. इससे सनसनी भी फैलती है. इस पर उन्होंने कहा कि ताजमहल की सुरक्षा में तैनात पुलिस और सीआईएसएफ के पास एंटी ड्रोन डिवाइस (उपकरण) होना चाहिए, जिससे ताजमहल या उसके आसपास जैसे ही कोई ड्रोन नजर आए. सुरक्षा में लगे जवान उसे कंट्रोल कर सकें. इसके लिए एंटी ड्रोन डिवाइस खरीदा जाएगा. ड्रोन सुरक्षा कर्मियों के इशारे पर चलेगा. ताजमहल और उसके आसपास जगह-जगह ड्रोन प्रतिबंधित क्षेत्र के बोर्ड लगाए जाएं. होटलों के आसपास जानकारी वाले बोर्ड लगाए जाएं, जिससे पर्यटक देख सकें.

बिजली चलित दोपहिया वाहनों से हो पेट्रोलिंग
आईजी नवीन अरोरा ने ताज के यलो जोन में बिजली से चलने वाले दोपहिया वाहन से पेट्रोलिंग पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि ताज के आसपास बैटरी चलित गाड़ी चलती हैं. ऐसे में पुलिसकर्मी भी इलेक्ट्रिक वाहन से पेट्रोलिंग कर सकते हैं. वहीं ताज के पीछे यमुना में स्पेशल वोट से निगरानी की बात कही. यहां पर तैनात पुलिसकर्मी दूरबीन से नजर बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:-'सेवा मित्र' बनेगा बेरोजगार हुनरमंदों का सहारा, जानें इसके फायदे

इन बिंदुओं पर भी चर्चा
एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक में इस बात पर भी चर्चा की कि यलो जोन में कहां-कहां और बैरियर लगाने की जरूरत है. रेड जोन में किस जगह सुरक्षा-व्यवस्था और पुख्ता करने की जरूरत है. एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि ताज के यलो जोन में बैरियरों की संख्या बढ़ा दी गई है. पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ गई है. सुरक्षा को और पुख्ता किया गया है. बैठक में आईजी रेंज नवीन अरोरा, सीआईएसएफ के आईजी सुधांशू कुमार, डीएम प्रभु नारायण सिंह, एसएसपी मुनिराज जी, एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे, एएसआई व विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details