आगरा:अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी रविवार सुबह आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने आगरा मेट्रो परियोजना के एत्मादपुर में बनाए जा रहे यार्ड और पीएसी को रहनकलां क्षेत्र में शिफ्ट किए जाने का स्थलीय निरीक्षण किया. अपर मुख्य सचिव ने मौके पर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को आगरा मेट्रो परियोजना के साथ ही अन्य परियोजना और कोरोना संक्रमण को लेकर दिशा-निर्देश दिए.
अधिकारियों से बात करते अपर मुख्य सचिव. बता दें कि, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को सर्किट हाउस में बैठक करनी थी, मगर उन्होंने रविवार सुबह छह बजे स्थानीय अधिकारियों को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर ही बुला लिया. इसके बाद उन्होंने फतेहाबाद रोड स्थित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत लगाए जा रहे पब्लिक एड्रेस सिस्टम कार्य का निरीक्षण किया. अपर मुख्य सचिव यहां पांच मिनट रुके. फिर उन्होंने 15वीं पीएसी बटालियन ग्राउंड का निरीक्षण किया.
पीएसी ग्राउंड में आगरा मेट्रो का पहला डिपो बनने जा रहा है. करीब 1.30 हेक्टेयर में प्रस्तावित इस डिपो से सम्बन्धित पूरी जानकारी अपर मुख्य सचिव ने ली. स्थानीय अफसरों ने उन्हें बताया कि पीएसी बटालियन को शिफ्ट किया जाएगा, जिसके लिए एत्मादपुर क्षेत्र में रहनकलांं में जमीन देखी गई है. जमीन मिलते ही यह कार्य शुरू हो जाएगा. बाद में अपर मुख्य सचिव ने पुलिस लाइन स्थित निर्माणाधीन बैरक का भी निरीक्षण किया.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी रविवार सुबह आठ बजे आगरा से नोएडा के लिए रवाना हो गए, जहां उन्हें नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी के स्थल का निरीक्षण करना है. नोएडा से ही दोपहर में सीधे लखनऊ के लिए वापसी करेंगे. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कमिश्नर अनिल कुमार, एडीजी अजय आनंद, आईजी ए. सतीश गणेश, डीएम प्रभु एन. सिंह व अन्य अधिकारी भी पहुंच गए थे.
एत्मादपुर मदरा में बनेगा पहला कास्टिंग यार्ड
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का पहला कास्टिंग यार्ड तहसील सदर के एत्मादपुर मदरा में बनेगा. उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) चार साल के लिए एडीए की पांच हेक्टेअर जमीन को किराए पर लेगा. शनिवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व योगेंद्र कुमार की अगुवाई में संयुक्त टीम ने फतेहाबाद रोड स्थित पीएसी ग्राउंड का निरीक्षण किया. यूपीएमआरसी जल्द ही ग्राउंड का अधिग्रहण करने जा रहा है. ग्राउंड में मेट्रो का पहला डिपो बनेगा, जबकि कमिश्नरी में मेट्रो का स्टेशन बनेगा. टीम ने इनर रिंग रोड स्थित रहनकलां का निरीक्षण किया.
पीएसी होगी शिफ्ट
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते रहनकलां में 15वीं पीएसी बटालियन को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. यहां पर एडीए की सात हेक्टेअर जमीन है. कुछ जमीन निजी काश्तकारों से भी ली जाएगी. मेट्रो के लिए शहर में 30 किमी लंबे दो कॉरिडोर बनाए जाने हैं. पहला कॉरिडोर सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक 14 किमी लंबा और दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 16 किमी लंबा होगा.