आगरा: आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) (Agra Development Authority) ताजनगरी में इनर रिंग रोड के पास गांव रहनकलां और गांव रायपुर की 612 हेक्टेयर जमीन पर ग्रेटर आगरा बसाएगा. एडीए के ग्रेटर आगरा बसाने के प्रस्ताव पर बोर्ड मीटिंग में सैद्धांतिक मुहर लग गई है. एडीए की ओर से किसानों की जमीन खरीदने के लिए ऋण लेना है.
बता दें कि, कमिश्नरी सभागार में कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को एडीए बोर्ड की बैठक हुई. एडीए उपाध्यक्ष की ओर से ग्रेटर आगरा बसाने का प्रस्ताव रखा. जिस पर सभी की सहमति बनी. एडीए की ओर पक्ष रखा गया कि, ग्रेटर आगरा बसाने के लिए गांव रहनकलां और गांव रायपुर में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. एडीए यहां पर लैंड पूलिंग करके 612 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा.
एडीए की संपत्ति खरीदने पर छूट
एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि, ताजनगरी में ग्रेटर आगरा बसाया जाएगा. एडीए ने इनर रिंग रोड के पास गांव रायपुर और गांव रहनकलां में ग्रेटर आगरा बसाने की योजना बनाई है. एडीए यहां किसानों से करार करके जमीन खरीदेगा. इसके लिए मुआवजा दिया जाएगा और विकसित करके जमीन भी देगा. इस प्रस्ताव पर सहमति बन गई है.