आगराःशहर के टीला माईथान की घटना के बाद आखिरकार आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) हरकत में आ गया है. ईटीवी भारत ने शहर की तंग गलियों और घनी आबादी में अवैध निर्माण की 100 से ज्यादा साइटों का खुलासा किया था. ईटीवी भारत की खबर पर एडीए ने तंग गलियों और शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान की शुरू किया है. एडीए की टीमों ने मंगलवार दिनभर शहर में 138 निर्माण चिह्नित किए. इनमें 62 निर्माण अवैध मिले हैं, जो एक बड़ा आंकड़ा हैं. इसके साथ ही ऐसे भी निर्माण मिले हैं. इनके मानचित्र स्वीकृत हैं, लेकिन निर्माण मानचित्र के विपरीत कराए जा रहे हैं. इसको लेकर अब एडीए सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.
26 जनवरी 2023 को टीला माईथान में धर्मशाला में खुदाई के कारण कई मकान गिर गए थे. इसमें बच्ची रुशाली की मौत हो गई थी. चार से ज्यादा लोग घायल हुए थे. योगी सरकार ने हादसे में मृतक बच्ची के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक मदद दी है. इस मामले में एडीए के अधिकारी पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई हुई है. एडीए ने धर्मशाला के आसपास के दर्जनों मकान असुरक्षित घोषित कर दिए हैं. अब सेना और एसडीआरएफ की मदद से असुरक्षित मकान ढहाए जा रहे हैं.
ईटीवी भारत की खबर पर हरकत में आया एडीए
टीला माईथान की घटना के बाद ईटीवी भारत ने शहर में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण और हादसों को दावत दे रही साइटों की खबर प्रसारित की थी. 30 जनवरी को ईटीवी भारत ने 100 से ज्यादा साइटें खतरनाक, कभी भी हाे सकता है हादसा, शिकायताें पर नहीं कार्रवाई' हैडिंग से खबर प्रसारित की थी. इसमें 100 से ज्यादा ऐसी साइटों का जिक्र किया था, जो तंग गलियों में हैं. इनके अवैध निर्माण की लगातार एडीए, पुलिस और जिला प्रशासन को शिकायतें मिल रही थी. फिर भी एडीए और पुलिस अधिकारियों की लापरवाही से धड़ल्ले से अवैध निर्माण चल रहा था. टीला माईथान हादसे में अपनी किरकिरी होने और ईटीवी भारत की खबर पर एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड ने प्रवर्तन विभाग और निर्माण विभाग के इंजीनियरों के साथ बैठक की. इसमें निर्देश दिए कि, शहर में जितने भी निर्माण चल रहे हैं. उनकी जांच का जाए. जांच में विशेष रूप से ऐसे भवनों को देखा जाए जहां बेसमेंट का निर्माण कराया जा रहा है. इसके साथ ही अन्य निर्माणों पर फोकस रहे.
एक दिन में 138 निर्माण चिह्नित किए
एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में अवैध निर्माण की शिकायत या निरीक्षण में अवैध निर्माण मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसलिए, जहां नोटिस की जरूरत है वहां नोटिस जारी करें, जहां सीलिंग या ध्वस्तीकरण की जरूरत है वहां की तत्काल रिपोर्ट दें. जिससे सख्त कार्रवाई की जाए. एडीए उपाध्यक्ष के आदेश पर मंगलवार दिनभर में एडीए की टीमों ने शहर में 138 निर्माण चिह्नित किए, जिनमें 76 भवनों को मानचित्र स्वीकृत हैं. इसमें 60 निर्माण ऐसे मिले हैं, जो स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही 62 निर्माण ऐसे हैं मिले हैं, जिनका मानचित्र स्वीकृत नहीं है. सभी निर्माण की वीडियोग्राफी कराई गई है. वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के आधार पर रिपोर्ट बनाई गई है. एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड का कहना है कि, अवैध निर्माण पर एडीए का अभियान अभी जारी रहेगा, जो भी निर्माण नियम के विपरीत बन रहे हैं. सभी निर्माणों को खिलाफ कार्रवाई होगी.
पढ़ेंः Agra House Collapsed: आगरा में 100 से ज्यादा साइटें खतरनाक, कभी भी हाे सकता है हादसा, शिकायताें पर नहीं कार्रवाई