आगरा:फिल्म स्टार अक्षय कुमार और अभिनेत्री सारा अली खान सोमवार को ताजमहल पर फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग करेंगे. रविवार देर शाम सारा अली खान और अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ताजनगरी पहुंचे. वहीं, देर रात अक्षय कुमार और साउथ के सुपर स्टार धनुष भी पहुंचेंगे. सोमवार सुबह 6 बजे ताजमहल में फिल्म 'अतरंगी रे' के दृश्य अक्षय कुमार सारा अली खान और अन्य अभिनेताओं पर फिल्माए जाएंगे.
बता दें कि, करीब 10 महीने बाद नवाब खानदान की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान फिर से ताजनगरी पहुंची हैं. आगरा में देरी से पहुंचने की वजह से ढलते सूरज में ताज निहारने का मौका सारा अली खान के हाथ से निकल गया. सारा अली खान फतेहबाद रोड स्थिति एक होटल में ठहरी हुई हैं. वहीं, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी आगरा आ चुके हैं. उनका भी फिल्म 'अतरंगी रे' में अहम किरदार है.