आगरा:फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल गुरुवार दोपहर मशहूर फैशन डिजाइजनर गर्लफ्रेंड नंदिता मेहतानी के साथ ताजमहल देखने पहुंचे. दोनों का लंबे समय से अफेयर चल रहा है. अभिनेता विद्युत जामवाल और नंदिता मेहतानी ने ताजमहल में करीब एक घंटा बिताया. दोनों ने खूब फोटोग्राफी कराई. अभिनेता विद्युत जामवाल ने ताजमहल के इतिहास के बारे में गाइड से जानकारी ली. अभिनेता विद्युत जामवाल को जब पर्यटकों ने पहचान लिया तो वे अभिनेता के साथ सेल्फी लेने के लिए उमड पड़े. यह देखकर सीआईएसएफ जवानों ने उन्हें सुरक्षा घेरा में लिया. सीआईएसएफ के सुरक्षा घेर में दोनों ताजमहल परिसर में घूमे.
अभिनेता विद्युत जामवाल ने गर्लफ्रेंड संग किया ताज का दीदार, देखें फोटोशूट - विद्युत जामवाल पहुंचे ताजमहल आगरा
अभिनेता विद्युत जामवाल गुरुवार को आगरा स्थित ताजमहल पहुंचे. विद्युत जामवाल के साथ उनकी गर्लफ्रेंड निहारा भी थी. दोनों ने एक साथ ताजमहल का दीदार किया और फोटोशूट कराया.
![अभिनेता विद्युत जामवाल ने गर्लफ्रेंड संग किया ताज का दीदार, देखें फोटोशूट जामवाल ने गर्लफ्रेंड संग किया ताज का दीदार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12953676-thumbnail-3x2-dfghsdfgjhan.jpg)
सुपरहिट फिल्म कमांडो से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता विद्युत जामवाल गुरुवार दोपहर सफेद टीशर्ट और सफेद जींस पहनकर पहुंचे. अभिनेता विद्युत जामवाल के लंबे बाल, दाढ़ी और चश्मा लगाने की वजह से पर्यटक उन्हें ताजमहल परिसर में पहचान न सके. मगर, जब अभिनेता विद्युत जामवाल और उनकी गर्लफ्रेंड नंदिता मेहतानी ने जैसे ही मास्क उतारा, वैसे ही ताजमहल के अंदर पर्यटक और प्रशंसकों ने अभिनेता विद्युत जामवाल को पहचान लिया.
पढ़ें-विद्युत जामवाल व रोनित रॉय उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का उठा रहे हैं लुत्फ