आगरा: अभिनेता अनुपम खेर अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं. दरअसल, उन्होंने करीब 16 घंटे पहले यमुना एक्सप्रेस वे का एक वीडियो ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने देश में विदेश जैसी सड़कों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को श्रेय देते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है. इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. ट्रोलर्स का कहना है कि यमुना एक्सप्रेस वे भाजपा सरकार ने नहीं, मायवती सरकार ने आज से 10 साल पहले बनवाया था.
बता दें कि अभिनेता अनुपम खेर करीब 15 दिन से आगरा में फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ सिंगर और अभिनेता गुरु रंधावा और अभिनेत्री सई मांजरेकर भी हैं. फिल्म का अधिकतर हिस्सा आगरा के अलग-अलग होटल्स में शूट होना है. आगरा में एक माह का शूटिंग शेड्यूल है. इसी बीच अभिनेता आगरा का भ्रमण कर भी कर रहे हैं. इसके चलते उन्होंने बुधवार को एक वीडियो ट्वीट किया, जो यमुना एक्सप्रेव वे का है. अभिनेता ने ट्वीट में लिखा कि आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर यात्रा करना कितना सुखद है. देश में विश्व स्तरीय सड़कें पाकर गर्व की अनुभूति हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को धन्यवाद दिया.