आगरा :जिले के एत्मादपुर में पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. टीम ने एक बदमाश को पकड़ लिया. उसे गोली लगी है, जबकि दो बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश से 9 मई को लूटी गई ज्वैलरी और नकदी बरामद की है. टीमें फरार बदमाशों की तलाश कर रहीं हैं.
थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच नजदीकी जनपद फिरोजाबाद के बॉर्डर पर पुलिस और एसओजी की टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए. रोकने का प्रयास करने पर वह भागने लगे. घेराबंदी करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. उसे पकड़ लिया गया. जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.