उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: मीट की दुकानों के लाइसेंस में फर्जीवाड़ा, बनाई नगर निगम की फर्जी एनओसी - आगरा नगर निगम

यूपी के आगरा में मीट दुकानों के लाइसेंसों में फर्जी नगर निगम की एनओसी लगा दी गई थी. इस मामले में नगर पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि फर्जी एनओसी लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बाकी सभी मीट की दुकानों की जांच की जा रही है.

मीट दुकान के लाइसेंस मामले में कार्रवाई.
मीट दुकान के लाइसेंस मामले में कार्रवाई.

By

Published : Sep 27, 2020, 7:08 AM IST

आगरा:जिले में मीट की दुकानों के लाइसेंस नगर निगम की एनओसी के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग जारी करता है, लेकिन कई लाइसेंसों में फर्जी नगर निगम की एनओसी लगा दी गई, जिसकी जांच नगर निगम के द्वारा की जा रही है. नगर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि फर्जी एनओसी लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बाकी सभी मीट की दुकानों की जांच की जा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने के बाद मीट की दुकानों पर लगाम कसने का आदेश जारी किया था. इस आदेश के तहत अब तक नगर निगम द्वारा मीट की दुकान का लाइसेंस जारी किया जाता था. वहीं मुख्यमंत्री ने नगर निगम और पुलिस की एनओसी के बाद खाद सुरक्षा एवं औषधि विभाग को लाइसेंस जारी करने का आदेश दिया था. इस आदेश के बाद शहर में कई मीट के कारोबारियों ने नगर निगम की फर्जी एनओसी लगाकर खाद्य सुरक्षा विभाग से लाइसेंस प्राप्त कर लिया. जब इस फर्जीवाड़े की जांच हुई तो खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने 13 लाइसेंसों की एनओसी की जांच करने के लिए नगर निगम को पत्र जारी किया, जिसकी जांच में कई एनओसी फर्जी पाई गई हैं.

नगर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि फर्जी एनओसी लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बाकी सभी मीट की दुकानों की जांच की जा रही है.

अब देखना होगा कि मीट की दुकानों में चल रहे फर्जीवाड़े के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग कब तक अभियान चलाता है. फिलहाल मीट की दुकानों पर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details