उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब पीकर वाहन चला रहे लोगों को सिखाया सबक, जानिए कैसे - आगरा एसएसपी

आगरा में शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों को एसएसपी ने जेल का रास्ता दिखाया. एसएसपी ने सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि जिले में कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाता है तो उस पर कार्रवाई की जाए.

Agra police
आगरा पुलिस

By

Published : Mar 29, 2021, 7:27 PM IST

आगरा:एक तरफ लोगों में होली का रंग चढ़ा हुआ था, वहीं लोग अपने दोस्तों के साथ शराब का नशा कर रोड पर होली का हुड़दंग करते नजर आ रहे थे. इस दौरान नवागत एसएसपी मुनिराज सिंह ने प्रमुख चौराहों पर खुद खड़े होकर दोपहिया वाहन पर तीन सवारी लेकर चल रहे लोगों को जेल की हवा खिलाई. साथ ही रोड पर हुड़दंग कर रहे लोगों को भी जेल का रास्ता दिखाया.

एसएसपी ने दिए सभी थानों को निर्देश
रंग का भंग लोगों में ऐसा चढ़ा कि लोग अपना आपा भूल गए. एसएसपी मुनिराज सिंह हरीपर्वत चौराहे पर खड़े होकर हुड़दंग कर रहे लोगों के प्रति काफी सख्त दिखाई दिए. वहीं, सभी थानों को निर्देश दिए कि जिले में कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाता है तो उस पर कार्रवाई की जाए.

चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस
स्वाट टीम, ट्रैफिक पुलिस और थाने के पुलिसकर्मी चौराहे के चप्पे-चप्पे पर तैनात थे. एसएसपी मुनिराज ने बताया कि हर चौराहे पर शराब पीकर तीन सवारी बैठाकर वाहन चला रहे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details