अमेठी: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. प्रशासन लगातार जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा है. कई जगह लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, जिनसे पुलिस सख्ती से निपट रही है. अमेठी पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.
अमेठी में लॉकडाउन का उल्लंघन, पुलिस ने 11 लोगों पर की कार्रवाई - covid 19
अमेठी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इस दौरान बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले 11 लोगों के पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
रविवार को कोतवाली पुलिस ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत लाॅकडाउन के चलते धारा-144 का उल्लंघन करने वाले पर पुलिस ने कार्रवाई की है. कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कोतवाली प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि लगातार हम देख रहे हैं कि लोग बिना किसी काम के ही सड़कों पर मोटर साइकिल लेकर निकल रहे हैं. उनसे पूछताछ की जाती है तो, वे कुछ भी बताने में असमर्थ रहते हैं. इसके बाद हमने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. कोतवाली प्रभारी ने लोगों से अपने घरों में रहने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.