आगरा:यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद सरकार के सख्त रवैया को परिवहन विभाग ने शराब पीकर के रोडवेज बस दौड़ाने वाले चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. विभाग को लगातार रोडवेज बस के ड्राइवरों के शराब पीकर गाड़ी चलाने की शिकायत मिल रही थी.
रोड़वेज बस चालकों पर होगी कार्रवाई-
- शराब पीकर के रोडवेज बस चलाने वाले ड्राइवरों के पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
- उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में आगरा मंडल के सभी डिपो के लिए 16 ब्रीथ एनालाइजर दिए हैं.
- सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो भी ड्राइवर शराब पीकर रोडवेज बस दौड़ाता मिले, उसके खिलाफ रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजें.
- अधिकारियों का कहना है कि शराब पीकर के गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर्स की नौकरी जाएगी.
- अधिकारी अब ब्रीथ एनालाइजर और इंटरसेप्टर मशीन के साथ यमुना एक्सप्रेस वे, आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे, हाईवे पर चेकिंग कर रहे हैं.
- उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के आगरा मंडल में मथुरा डिपो, आगरा फोर्ट डिपो, ताज डिपो, ईदगाह डिपो, फाउंड्री नगर डिपो और बाह डिपो आता है.