उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा जिला मुख्यालय पर दो पक्षों में विवाद, आपस में फेंका तेजाब - एसिड अटैक

आगरा जिला मुख्यालय में गुरुवार को तारीख पर पहुंचे दो पक्षों ने एक दूसरे पर तेजाब से हमला कर दिया. इस घटना में तीन लोग झुलस गए. मौके पर मौजूद पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

आगरा जिला मुख्यालय
आगरा जिला मुख्यालय

By

Published : Nov 12, 2020, 9:21 PM IST

आगराः जिला मुख्यालय पर गुरुवार को तारीख पर आए दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने आपस में तेजाब से हमला बोल दिया. इस घटना में 3 लोग झुलस गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

आगरा कलेक्ट्रेट में महिला पर तेजाब से हमला
थाना नाई की मंडी अंतर्गत जिला मुख्यालय पर उस समय हड़कंप मच गया, जब तारीख पर आए दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. वहीं इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने आपस में एक दूसरे पर तेजाब डाल दिया, जिससे 3 लोग झुलस गए. बताया जा रहा है कि कलेक्ट्रेट परिसर में अरविंद अपनी बहन अनीता की तारीख पर एसीएम फर्स्ट के सामने पेश होने आया था, लेकिन दोनों पक्षों में विवाद काफी बढ़ गया.

कलेक्ट्रेट में एसिड अटैक की सूचना मिली थी. तारीख पर पहुंचे दो पक्षों ने आपस में एक-दूसरे पर तेजाब फेंका है. इस घटना में दोनों पक्षों से तीन लोगों को चोटे आई हैं. दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा.
-बोत्रे रोहन प्रमोद, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details