आगरा:एसएन मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर योगिता गौतम की हत्या मामले में पूछताछ के दौरान डॉ. विवेक तिवारी ने नया खुलासा किया है. उसका कहना है कि वह डॉ. योगिता की हत्या करने के बाद आत्महत्या करना चाहता था. देर रात तक पुलिस टीम डॉ. विवेक तिवारी से पूछताछ करती रही. अब डॉ. विवेक को पुलिस अफसरों की निगरानी में ही रखा जाएगा.
बता दें कि एसएन मेडिकल कॉलेज से एमएस कर रही डॉ. योगिता गौतम की 18 अगस्त 2020 की रात हत्या कर दी गई थी. डॉ. योगिता का शव डौकी थाना क्षेत्र में बमरौली कटारा में अज्ञात पड़ा मिला था. डॉ. योगिता के हत्या मामले में किदवई नगर (कानपुर) डॉ. विवेक तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
गौरतलब है कि आरोपी डॉ. विवेक तिवारी कार से डॉ. योगिता से मिलने के लिए 18 अगस्त 2020 को आगरा आया था. बाद में किसी बात पर हुए बहस के कारण उसने डॉ. योगिता की हत्या कर दी. डॉ. विवेक तिवारी को पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया. मंगलवार शाम को डॉ. विवेक तिवारी को जेल से एमएम गेट थाने पर लाया गया.
सीओ कोतवाली चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि एमएम गेट पर डॉ. विवेक तिवारी से कई घंटे पूछताछ की गई, उसके बाद बमरौली कटारा में घटनास्थल पर ले जाया गया. इसके बाद आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी लाया गया. पूछताछ में डॉ. विवेक तिवारी ने बताया कि कार में डॉ. योगिता से झगड़ा हुआ था. मामला बढ़ता गया तो उसने रिवॉल्वर से पहली गोली डॉ. योगिता के सीने पर मारी, बाद में दो और गोलियां दाग दी. डॉ. तिवारी ने यह भी बताया कि डॉ. योगिता की हत्या करने के बाद वह खुद आत्महत्या करना चाहता था. इस बाबत डॉ. विवेक तिवारी को अब पुलिस की निगरानी में रखा जाएगा. उसे कहीं भी अकेला नहीं छोड़ा जाएगा.
बुधवार यानी आज सुबह पुलिस डॉ. विवेक तिवारी को कानपुर और उरई (जालौन) लेकर जाएगी. आरोपी की निशानदेही पर अभी डॉ. योगिता गौतम की हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर, खून से सने कपड़े और मोबाइल बरामद करना है.