आगरा:सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल होने से सुर्खियों में आए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश नारायण उर्फ बबली को न्यू आगरा पुलिस ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित महिला ने बीती चार जनवरी को वरिष्ठ अधिवक्ता के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज की धारा में मुकदमा लिखाया था. अधिवक्ता ने भी पीड़िता के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की एफआईआर दर्ज कराई थी.
इस मामले में पीड़िता शुक्रवार दोपहर पुलिस आयुक्त के सामने पेश हुई थी. आरोप लगाया था कि उसकी जान को खतरा है. उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी. इस पर न्यू आगरा थाना पुलिस हरकत में आई और वरिष्ठ अधिवक्ता शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया. जबकि, अधिवक्ता के बेटे की छह फरवरी की शादी है. इस बारे में डीसीपी सिटी जोन विकास कुमार ने बताया कि अधिवक्ता प्रकाश नारायण शर्मा उर्फ बबली को न्यू आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
बता दें कि चार जनवरी 2023 को दीवानी में अधिवक्ता और महिला के बीच मारपीट हुई थी. पांच जनवरी को दोनों तरफ से तहरीर न्यू आगरा थाने दी गई थी. इसमें सिकंदरा क्षेत्र निवासी महिला ने अधिवक्ता प्रकाश नारायण शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं, अधिवक्ता ने महिला पर वीडियो और फोटो वायरल करने का आरोप लगाया था. आरोपी अधिवक्ता ने न्यू आगरा पुलिस को बताया था कि महिला उनसे दो करोड़ की रंगदारी मांगी रही थी. 40 लाख रुपये देने के बावजूद फोटो और वीडियो वायरल कर दिए. निजी फोटो और वीडियो उनके फोन से चोरी किए थे. जबकि, महिला ने पुलिस को बताया था कि अपने पति से उसका मुकदमा चल रहा है. पूर्व में उसके अधिक्ता प्रकाश नारायण शर्मा थे.