आगरा: चार साल पहले 6 वर्षीय बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस जिस इनामी को ढूंढ रही थी. वह इनामी इटावा और औरैया में चना बेचकर फरारी काट रहा था. यूपी एसटीएफ की सूचना पर शमशाबाद पुलिस ने 4 साल से फरारी काट रहे किडनैपर नसीम को दबोच लिया. नसीम पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
प्रिंस अपहरण कांड में शामिल था आरोपी का नाम...
- बहुचर्चित प्रिंस अपहरण कांड में आरोपी का नाम आया था और वह 2015 से फरार चल रहा था. पुलिस से बचने के लिए वह लगातार जगह बदल कर फरारी काट रहा था.
- गिरफ्तार इनामी नसीम ने बताया कि उसने 6 वर्षीय को बच्चे को किडनैप किया था.
- इनामी नसीम ने कहा वह इटावा और औरैया में फरारी काट रहा था. पहले वह सिलाई का काम करता था, लेकिन तभी उसे टीबी की बीमारी हो गई.
- स्वास्थ्य बहुत खराब हो गया इस पर चना बेचना शुरू कर दिया. चना बेचकर अपनी गुजर-बसर कर रहा था.