आगरा: जिले के थाना शमसाबाद की पुलिस ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तहरीर मिलने के 15 घंटे के अंदर ही पुलिस ने कार्रवाई की.
किशोरी से छेड़छाड़ करने का आरोपी 15 घंटे में गिरफ्तार
आगरा जिले के शमसाबाद क्षेत्र में एक युवक ने किशोरी से छेड़छाड़ की थी. घटना के बाद पीड़िता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है घटनाक्रम
शनिवार शाम को कस्बा शमसाबाद स्थित सब्जी मंडी में एक किशोरी के साथ युवक ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता के पिता ने घटना की जानकारी शमसाबाद पुलिस को देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार शनिवार को उनकी 12 साल की बेटी तथा 10 साल का पुत्र दुकान पर बैठे थे. वह स्वयं खाना खाने चला गया था. आरोप है कि इस दौरान मोहल्ला गोपालपुरा शमसाबाद निवासी मोनू मेरी बेटी से बोला कि मैं दुकान के पीछे खाना खाने जा रहा हूं. मुझे पानी का पाउच लाकर दे दो. मेरी बेटी ने मोनू को पानी का पाउच लाकर दिया तो उसने बुरी नीयत से मेरी बेटी का हाथ पकड़कर खींचा तथा छेड़छाड़ शुरू कर दी. मेरी बेटी ने शोर मचाया तो शोर शराबे की आवाज सुनकर मेरा पुत्र दुकान के पीछे पहुंचा. इसी दौरान आरोपी युवक मोनू भाग निकला. बेटी और बेटे ने घर आकर पूरी घटनाक्रम को बताया.
इसे भी पढ़ेंः परिवार को बेहोश कर रेल कर्मचारी ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म
पुलिस ने की घेराबंदी
शमसाबाद स्थित सब्जी मंडी में दिनदहाड़े हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने भी पीड़िता के पिता की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी थी. थानाध्यक्ष शमसाबाद प्रदीप कुमार ने पुलिस टीम के साथ दबिश देकर कस्बा शमसाबाद के इरादत नगर मार्ग से आरोपी को दबोच लिया.