उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: युवक पर ट्यूशन पढ़ रही छात्राओं की वीडियो ग्राफी करने का आरोप, थाने में हंगामा - आगरा पुलिस

उत्तर प्रदेश के आगरा के कस्बा बरहन में ट्यूशन पढ़ रही छात्राओं ने एक स्थानीय युवक पर वीडियो ग्राफी करने का आरोप लगाया है. सैकड़ों की संख्या में छात्राओं ने थाने जाकर युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.

छात्राओं की वीडियो ग्राफी करने का मामला.

By

Published : Sep 8, 2019, 2:46 PM IST

आगरा:जिले की एतमादपुर तहसील के कस्बा बरहन में ट्यूशन पढ़ रही छात्राओं की वीडियो ग्राफी करने पर छात्राओं ने थाना बरहन में जमकर हंगामा काटा. आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

छात्राओं की वीडियो ग्राफी करने का मामला.
  • जिले की एतमादपुर तहसील के कस्बा बरहन स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के एक शिक्षक अपने निजी मकान में ट्यूशन पढ़ा रहे थे.
  • आरोप हैं कि एक युवक पड़ोसी घर की छत पर पहुंच गया और ट्यूशन पढ़ रही छात्राओं की वीडियो ग्राफी करने लगा.
  • युवक को देख छात्राएं उग्र हो गई और सैकड़ों छात्राओं ने थाने पहुंच कर थाने का घेराव कर लिया.
  • उसी समय कॉलेज के अन्य अध्यापक भी पहुंच गए और युवक के विरुद्ध छात्राओं ने विरुद्ध तहरीर दी है.

इस भी पढ़ें- जौनपुर: परिषदीय स्कूल के छात्रों को बांटे गये भगवा रंग के बैग

छात्राओं ने बताया कि कस्बे का युवक वीडियो बना रहा था और सोशल मीडिया पर डाल देता है. जिसके विरुद्ध तहरीर दी है. हम निःशुल्क ट्यूशन पढ़ रहे हैं. एक दो दिन से कुछ लड़के वीडियो बना रहे है, जो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं.

राजकुमार (अध्यापक)

ABOUT THE AUTHOR

...view details