आगरा: अधिवक्ता कपिल पंवार हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. जब आगरा पुलिस हत्याकांड का खुलासा कर रही थी, तभी फरार मुख्य आरोपी जीतू उर्फ हर्ष यादव ने फिरोजाबाद के डकैती कोर्ट में समर्पण कर दिया. अब आगरा पुलिस कपिल पंवार हत्याकांड में उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. पुलिस अब तक कपिल पंवार की सास शिमला देवी और दो सुपारी किलर को जेल भेज चुकी है.
यह था मामला
जीवनी मंडी के जाटनी का बाग निवासी अधिवक्ता कपिल पंवार 26 अक्टूबर को लापता हो गए थे. 27 अक्टूबर को कपिल का शव इटावा के भरथना में एक नहर में मिला था. अधिवक्ता की मां ने छत्ता थाना में 27 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन इटावा पुलिस के शव की शिनाख्त के लिए आसपास के जिलों में भेजे गए फोटो से 29 अक्टूबर की देर शाम अधिवक्ता की शिनाख्त हुई.
सास ने दस लाख में कराई थी दामाद की हत्या
आगरा पुलिस का दावा है कि सास शिमला देवी ने दामाद अधिवक्ता कपिल पंवार की हत्या 10 लाख रुपये देकर कराई थी. इस हत्या में मुख्य आरोपी प्रॉपर्टी डीलर जीतू यादव है. जीतू के दो साथी राहुल और अनवर को शिमला देवी के साथ पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. शुक्रवार को ही जीतू यादव ने फिरोजाबाद डकैती कोर्ट में समर्पण कर दिया, जहां से वह जेल चला गया.
वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस
एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि फिरोजाबाद में समर्पण कर जेल गए जीतू यादव को अधिवक्ता हत्याकांड में बी-वारंट पर आगरा लाया जाएगा. पुलिस कस्टडी में रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी. जीतू से अधिवक्ता की गायब हुई कार के बारे में पता चलेगा. क्योंकि, जेल गए राहुल और अनवर ने भी जीतू के पास ही अधिवक्ता की कार होने की जानकारी दी है.