उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में चोरी की कार खरीदने का आरोपी गिरफ्तार, सात लग्जरी कारें बरामद - आगरा की क्राइम न्यूज

आगरा में चोरी की कार खरीदने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने सात लग्जरी कारें बरामद की हैं.

etv bharat
प्रदीप भदौरिया गैंग से चोरी की कार खरीदने वाला अखिलेश उर्फ़ लड्डू गिरफ्तार,7 लग्जरी कार बरामद

By

Published : May 11, 2023, 4:21 PM IST

आगराः जिले की पुलिस ने अंतराज्यीय चार पहिया वाहन चोर गैंग के मास्टरमाइंड राजीव शर्मा उर्फ राजू गोली से रिमांड पर लेकर पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने चोरी की कार खरीदने वाले अखिलेश उर्फ लड्डू को बिहार से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर सात कारें बरामद कर दी गईं हैं.

पुलिस के मुताबिक अंतराज्यीय चार पहिया वाहन चोर गैंग के मास्टरमाइंड राजीव शर्मा उर्फ राजू गोली को जब रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो पुलिस को अखिलेश उर्फ़ लड्डू के बारे में पता चला. पुलिस ने उसे बिहार से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी की 7 लग्जरी गाड़िया भी बरामद हुई हैं.

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया की 1 साल पूर्व थाना कमला नगर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले प्रदीप भदौरिया गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इसका मास्टरमाइंड राजीव शर्मा उर्फ राजू गोली 15 दिन पूर्व लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं. उससे रिमांड में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी.

गुरुवार को पुलिस ने जनपद गोपालगंज, बिहार के निवासी अखिलेश उर्फ लड्डू को गिरफ्तार कर लिया. उसने बताया कि चोरी की कारों का इस्तेमाल बिहार में शराब तस्करी में होता है. इनमें से कुछ गाड़ियां आगरा में भी चोरी की गईं थी. डिमांड के अनुसार मास्टरमाइंड राजीव शर्मा उर्फ़ राजू गोली को आरोपी अखिलेश आर्डर देता था. चोरी की गाड़ियों की नंबर प्लेट और चेसिस नंबर हटाकर फर्जी नंबर डाल दिया जाता था. पकडे जाने पर आरोपी कार छोड़कर भाग जाते थे.


पुलिस के अनुसार प्रदीप भदौरिया गैंग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लग्जरी कार के लॉक तोड़कर चोरी करते थें. कमला नगर पुलिस ने सभी डिवाइस जब्त की थीं. गैंग आर्डर पर कार चोरी को अंजाम देता था. चोरी की कारों को मास्टरमाइंड राजीव शर्मा उर्फ़ राजू गोली अपराधियों को बेचता था. इस गैंग का नेटवर्क देश के 9 राज़्यों में फैला था.


ये भी पढ़ेंः जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी का आरोप, अतीक के गुर्गों संग शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन कर रहे काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details