उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महादेव मंदिर की जमीन पर कब्र बनाने का आरोप, विहिप ने कार्रवाई की मांग की - आगार की खबरें

यूपी के आगरा में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने महादेव मंदिर की जमीन को हड़पने को लेकर समुदाय विशेष के लोगों पर आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जमीन को खाली कराया जाया नहीं तो हिंदूवादी संगठन आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेंगे.

etv bharat
महादेव मंदिर

By

Published : Mar 28, 2022, 10:57 PM IST

आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील खंड में पुराने महादेव मंदिर के पास समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने कब्र बनाकर जमीन हड़पने की साजिश की है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को महादेव मंदिर पर कब्जा करने वाले समुदाय विशेष के लोगों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि महादेव मंदिर की जमीन को खाली करवाया जाए नहीं तो हिंदूवादी संगठन आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेंगे.

दरअसल, मामला खेरागढ़ तहसील के खंड विकास सैंया के थाना इरादत नगर क्षेत्र का है. इरादत नगर के गोहर्रा गांव में बरसों पुराने महादेव मंदिर के पास समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने कब्र बनाकर जमीन को हड़पने की साजिश की है. यह मामला करीब पंद्रह दिन पूर्व का बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को दी. कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर देखा तो माजरा समझ गए. विश्व हिंदू परिषद ने मामला अपने हाथ में लेकर सोमवार को खेरागढ़ उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया.

पढ़ेंः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से पलटी डबल डेकर बस, 8 यात्री घायल

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस मामले की जल्द से जल्द जांच कराकर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि प्रशासनिक अधिकारी मामले का समाधान नहीं करते हैं, तो विश्व हिंदू परिषद आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेगा. इस दौरान जिला संपर्क प्रमुख सतेंद्र भारद्वाज, प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र वर्मा, खंड अध्यक्ष अशोक त्यागी, प्रखंड रक्षा प्रमुख अजीत बघेल, प्रखंड सह मंत्री पंकज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे. एसडीएम खेरागढ़ ने बताया हैं कि मामला आज ही उनके पास आया हैं, मामले को लेकर वे स्वयं सीओ खेरागढ़ को लेकर जांच पड़ताल करने जाएंगी. जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details