उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में BAMS की आंसर शीट बदलने वाला आरोपी गिरफ्तार - आगरा बीएएमएस परीक्षा मामला

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 5, 2022, 4:59 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 6:40 PM IST

16:50 November 05

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएएमएस की आंसरशीट बदलने के मामले में पुलिस ने आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते हुए एसपी सिटी विकास कुमार

आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (Dr. Bhimrao Ambedkar University) के बीएएमएस की उत्तर पुस्तिका बदलने के मामले में पुलिस की एसआईटी ने एक एजेंट को गिरफ्तार किया है. यह परीक्षा की जिम्मेदार एजेंसी का पूर्व कर्मचारी है. वह एजेंसी में कंप्यूटर ऑपरेटर था. गिरफ्तार आरोपित डिजिटल ट्रांजेक्शन के बाद एजेंसी से बीएएमएस की उत्तर पुस्तिका का बारकोड बदल देता था, जिससे बीएएमएस की कॉपी बदली जाती थी. इसके एवज में डिजिटल ट्रांजेक्शन होता था. साथ ही तमाम गोपनीय जानकारियां भी लीक करता था.

जानकारी के मुताबिक, 26 अगस्त 2022 को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएएमएस परीक्षा के बाद मुल्यांकन केंद्र पर आंसर शीट बदलने का मामला सामने आया था. इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने हरीपर्वत थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने आंसर शीट (उत्तर पुस्तिकाएं) लेकर जा रहे ऑटो चालक देवेंद्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ की. बीएएमएस परीक्षा आंसर शीट बदलने के मास्टरमाइंड छात्रनेता राहुल पाराशर का नाम सामने आया था.

दस आरोपी पहले ही गए जेल
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि बीएएमएस और एमबीबीएस की आंसर शीट बदलने के दो अलग-अलग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. दोनों गिरोह के दस लोग जेल में हैं. पुलिस की एसआईटी ने ऑटो चालक देवेंद्र, सॉल्वर डॉ. अतुल यादव, छात्र पुनीत, दलाल दुर्गेश, विवि कर्मचारी भीकम सिंह, विवि कर्मचारी उमेश, विवि कर्मचारी शैलेंद्र, मास्टरमाइंड शिव कुमार और एक अन्य को जेल भेजा है. जबकि, मास्टरमाइंड छात्रनेता राहुल पाराशर कोर्ट में सरेंडर किया था. पुलिस की कार्रवाई अभी इस मामले में जारी है.

डिजिटल ट्रांजेक्शन के मिले सबूत
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि, गिरफ्तार अतुल कुमार कटिहार निवासी कानपुर है. यह एक एजेंसी में कम्प्यूटर ऑपरेटर था. कंप्यूटर ऑपरेटर अतुल कुमार ही वो कर्माचारी था. जो बीएएमएस की उत्तर पुस्तिकाएं बदलने वाले गैंग के मास्टरमाइंड छात्रनेता राहुल पाराशर के संपर्क में था. राहुल पाराशर को अतुल कुमार कटिहार ही कॉपियों के बारकोड उपलब्ध कराता था. इसके बाद गिरोह बीएएमएस की अदला-बदली भी करता था. अतुल कटियार ने आज से सात महीने पहले नौकरी छोड़ दी थी. जब बीएएमएस की उत्तर पुस्तिकाएं बदलने का खुलासा हुआ तो पुलिस की एसआईटी की विवेचना में अतुल कुमार कटिहार का नाम सामने आया था. वह फरार था. उसे गिरफ्तार किया गया है और उसने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आरोपी उत्तर पुस्तिका बदलने के लिए 20 हजार से लेकर एक लाख तक लेता था. रुपयों का डिजिटल ट्रांसेक्शन किया जाता था. इसके सबूत मिले हैं.

यह भी पढ़ें-रोडवेज बस में युवक को जहरीला बिस्कुट खिला नकदी और सामान ले उड़े जहरखुरानी

Last Updated : Nov 5, 2022, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details