आगरा: न्यू आगरा थाना के नगला पदी में शुक्रवार रात एक किशोरी का शव उसके कमरे में मिला था. पुलिस के अनुसार पड़ोस का युवक किशोरी से एक तरफा प्यार करता था और परेशान करता था. इसी बात से आजिज आकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली.
आगरा: किशोरी की आत्महत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार - किशोरी ने की आत्महत्या
यूपी के आगरा जिले में एक किशोरी का शुक्रवार को उसके घर पर शव मिला था. परिजनों ने पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस जांच में किशोरी द्वारा आत्महत्या करने का खुलासा हुआ है.
किशोरी के परिजनों ने पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन जब पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया तो रिपोर्ट से पता चला कि किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी.
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी नाबालिग लड़की से एकतरफा प्यार करता था, जिसके लिए उसे परेशान करता रहता था और धमकी भी देता था. इसी बात से तंग आकर नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर लेकर मौके से साक्ष्य एकत्रित कर सीसीटीवी फुटेज भी चेक की गई, जिसमें साफ हुआ कि किशोरी की हत्या नहीं की गई, बल्कि पड़ोसी युवक की हरकतों से परेशान होकर नाबालिग ने आत्महत्या की है. पुलिस ने मुकदमे को 302 से 306 में परिवर्तित कर आरोपी को जेल भेज दिया.