उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार, दोस्तों को मिली क्लीन चिट - आगरा

उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को हुए छात्रा के साथ दुष्कर्म प्रकरण का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया. जबकि उसके साथियों को क्लीन चिट दे दी गई है.

etv bharat
दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 31, 2020, 5:05 PM IST

आगरा:शहर में बुधवार को हुए छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के प्रकरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गैंगरेप प्रकरण में अब नया मोड़ आ गया है. पुलिस के अनुसार युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म नहीं हुआ था, बल्कि उसके दोस्त ने ही उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी को जेल भेज दिया गया है, जबकि उसके साथियों को क्लीन चिट दे दी गई है.

मामले की जानकारी देते एसपी सिटी.

बीते बुधवार को गंभीर हालात में एसएन मेडिकल लाई गई छात्रा के साथ गैंगरेप की आशंका जताई गई थी. पुलिस ने पीड़िता से बात करके उसके दोस्त दर्श गौतम को अलीगढ़ में एक शादी समारोह से गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान पुलिस ने दर्श गौतम के तीन दोस्तों को भी हिरासत में लिया था.


पीड़िता ने सीओ लोहामंडी नम्रता सिंह के सामने बयान दिए और अन्य दोस्तों के न होने की बात बताई. पीड़िता के बयान के अनुसार युवक उसे ताजगंज के होटल स्टार इन ले गया था. वहां कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी थी और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात करने बाद जब उसकी हालत खराब हुई तो पीड़िता को बिजलीघर चौराहे पर छोड़ गया. वहां से पीड़िता भगवान टाकीज पहुंची थी.

ये भी पढ़ें-आगरा: व्यापारी हत्या मामले को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष टी एन अग्रवाल पहुंचे शमसाबाद थाने


मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी दर्श गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details