उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: होश में आई झाड़ियों में फेंकी गई युवती - आगरा एसएसपी बबलू कुमार

आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र में केंद्रीय कारागार के पास झाड़ियों में शनिवार को एक लड़की अचेत अवस्था में मिली थी. शनिवार देर रात लड़की के होश आने पर अपने साथ हुई वारदात के लिए उसने दो लड़कों पर आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया और दूसरे की तलाश की जा रही है.

झाड़ियों में बेहोश मिली युवती को आया होश
झाड़ियों में बेहोश मिली युवती को आया होश

By

Published : Oct 26, 2020, 3:03 PM IST

आगरा: जिले के थाना जगदीशपुरा में सेन्ट्रल जेल के वॉच टावर नंबर-2 के पास किशोरी को झाड़ियों के पास फेंके जाने के मामले में नया मोड़ आया है. दरअसल किशोरी के दोस्त ने ही उसे शराब पिला कर अचेत अवस्था में सड़क पर झाड़ियों के पास फेंक दिया था. युवती की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.

आगरा जगदीशपुरा क्षेत्र में केंद्रीय कारागार के पास झाड़ियों में शनिवार को एक लड़की को दो बाइक सवार फेंककर भाग गए थे. वहीं युवती को अचेत अवस्था में देखकर सोशल एक्टिविस्ट नरेश पारस के ट्वीट के बाद पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया. शनिवार देर रात लड़की के होश आने पर उसने पुलिस को अपनी आपबीती बताई. वहीं रविवार को एसएन इमरजेंसी में मैजिस्ट्रेट ने युवती का बयान दर्ज किया. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि युवती ई रिक्शा चलाती थी. रात को भगवान टॉकीज फ्लाईओवर या हरीपर्वत चौराहे के पास फुटपाथ पर सो जाती थी. शनिवार दोपहर भगवान टॉकीज के पास रहने वाले गनेश और मोहन उसे बाइक के साथ ले गए थे. उन्होंने कहा था कि वे घर पर कुछ खिलाएंगे, लेकिन उन्होंने शराब पिला दी और नशीली गोलियां भी खिला दीं. युवती के हाथ पर गनेश भी लिखा हुआ था. इससे पुलिस को उसकी बात पर भरोसा हुआ. पुलिस ने युवती के बयान पर रविवार शाम गनेश को हिरासत में ले लिया है.

फिलहाल पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है. साथ ही गनेश ने अभी तक पूछताछ में यह कुबूल नहीं किया है कि वह युवती को अपने साथ ले गया था. मगर, उसके वहां जाने की पुष्टि सीसीटीवी कैमरे से हो रही है. एसएसपी का कहना है कि पीड़िता के बयान दर्ज कराने के साथ ही मेडिकल कराया गया है. प्रारंभिक जांच में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. स्लाइड का परीक्षण कराया जा रहा है. अभी तक की जांच में नशे के ओवरडोज से तबियत बिगड़ने की बात सामने आ रही है. फिलहाल युवती को अभी वेंटीलेटर पर रखा गया है. वहीं आरोपितों के खिलाफ जगदीशपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details