उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्रिक्स इंडिया कांड: पुलिस ने विवेक के 6 साथी पकड़े, 85 लाख बरामद - बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा

आगरा में ब्रिक्स इंडिया कांड मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं, पुलिस द्वारा विवेक की तलाश जारी हैय

पुलिस ने विवेक के 6 साथी पकड़े
पुलिस ने विवेक के 6 साथी पकड़े

By

Published : Dec 31, 2022, 7:29 PM IST

आगरा: आगरा के थाना रकाबगंज क्षेत्र की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से लगभग 1.37 करोड़ रुपये लेकर फरार ब्रिक्स इण्डिया प्राइवेट लिमिटिड के कर्मचारी विवेक के 6 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पास से 85 लाख 2 हजार 300 रुपये बरामद किए गए हैं.

आगरा में बीते 27 दिसंबर को बैंक में कैश जमा कराने के बहाने 1 करोड़ 36 लाख 93 हजार रुपये लेकर फरार ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी विवेक के 6 साथियों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया हैं. पुलिस ने आरोपियों से 85 लाख 2 हजार 300 रुपये भी बरामद किये हैं. डीसीपी नगर विकास कुमार के अनुसार इस वारदात की पटकथा 4 लोगों ने रची थीं. जिसमे ब्रिक्स इंडिया कम्पनी का कर्मचारी विवेक उसका ममेरा भाई अमित और 2 दोस्त राजकुमार और महेश शामिल थे. 27 दिसंबर को शाम 4 बजे करीब रकाबगंज क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की अंडरग्राउंड पार्किंग में रखे कैश चेस्ट के बक्से से ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का कर्मचारी विवेक 1 करोड़ 37 लाख के करीब कैश लेकर बाइक से फरार हो गया था. जिसके सीसीटीवी वीडियो में विवेक कैश से भरा बोरा बाइक पर ले जाता दिखाई दिया था.

आरोपी कर्मचारी विवेक सबसे पहले कैश लेकर बिजली घर स्थित अपने ममेरे भाई अमित के पास पहुंचा था. जिसमे आधा रुपया विवेक ने अपने ममेरे भाई अमित और दोस्त राजकुमार को दिए थे. इन रुपयो का अमित उसके दोस्त राजकुमार और महेश में बंटवारा हुआ था. इस कैश में से अमित ने अपने पिता लाखन को 3 लाख 5 हजार दिए थे. अमित अपनी भांजी की मदद से अपनी बहन सविता के घर पंहुचा था. उसने बहन को 30 लाख रुपए दिए थे. वहीं, दोस्त राजकुमार को हिस्सेदारी के 13 लाख 75 हजार मिले थे. अमित के दूसरे दोस्त महेश के हिस्से में 15 लाख आये थे. जिसमे से उसने अपने मौसा भूरी सिंह को 8 लाख दिए थे. पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. आरोपी दोस्त राजकुमार से एक बाइक भी बरामद हुई हैं. जिससे अमित और राजकुमार बिजली घर से विवेक से आधा कैश लेने आये थे. पुलिस सभी को जेल भेज रही हैं.

पुलिस के अनुसार इस मामले का मुख्य आरोपी कर्मचारी विवेक अब तक फरार हैं. उसके बारे में अब तक कोई ठोस जानकारी हासिल नही हुई हैं. विवेक की तलाश में 10 टीम लगी हुई हैं. पुलिस सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ में जुटी हैं. डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि सभी 6 आरोपियों को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम के लिए 25 हज़ार का ईनाम की घोषणा की गयी हैं.पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. विवेक की तलाश भी जारी हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details