आगरा/प्रतापगढ़ः आगरा और प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा हो गया. आगरा के यमुना एक्सप्रेस वे पर बिहार से नोएडा जा रही बस खाई में गिर गई. इसमें 6 लोग घायल हो गए. वहीं, प्रतापगढ़ में एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
आगरा के यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसाः जिले के एत्मादपुर के थाना खंदौली क्षेत्र शनिवार को एक बस पलट गई. क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर सवारियों से भरी बस 20 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 6 यात्री घायल हो गए. यात्रियों के अनुसार, बस बिहार से नोएडा जा रही थी. इसी दौरान सुबह करीब 11.30 बजे थाना खंदौली के माइलस्टोन 160 पर बस अनियंत्रित हो गई. बस के खाई में पलटते ही चीख पुकार मच गई. सूचना मिलने पर थाना एत्मादपुर की छलेसर पुलिस और खंदौली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. बस में कुल 40 यात्री सवार थे.