उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा और प्रतापगढ़ में सड़क हादसा, 2 की मौत और 7 अन्य घायल - आगरा यमुना एक्सप्रेस वे बस पलटी

आगरा और प्रतापगढ़ दो अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 7 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

accidents in Agra
accidents in Agra

By

Published : May 6, 2023, 2:04 PM IST

आगरा/प्रतापगढ़ः आगरा और प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा हो गया. आगरा के यमुना एक्सप्रेस वे पर बिहार से नोएडा जा रही बस खाई में गिर गई. इसमें 6 लोग घायल हो गए. वहीं, प्रतापगढ़ में एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

आगरा के यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसाः जिले के एत्मादपुर के थाना खंदौली क्षेत्र शनिवार को एक बस पलट गई. क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर सवारियों से भरी बस 20 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 6 यात्री घायल हो गए. यात्रियों के अनुसार, बस बिहार से नोएडा जा रही थी. इसी दौरान सुबह करीब 11.30 बजे थाना खंदौली के माइलस्टोन 160 पर बस अनियंत्रित हो गई. बस के खाई में पलटते ही चीख पुकार मच गई. सूचना मिलने पर थाना एत्मादपुर की छलेसर पुलिस और खंदौली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. बस में कुल 40 यात्री सवार थे.

प्रतापगढ़ पेड़ से टकरा गई बाइकः जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को खाना बनाकर लौट रहे हलवाइयों की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल इलाज के लिए लालंगज ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. वहीं, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि मृतकों की पहचान संदीप यादव (30) प्रयागराज के थाना नवाबगंज और दूसरा प्रमोद सिंह (46) के रूप में हुई है. वहीं, घायल की पहचान रुपनाथ यादव के रूप से हुई है. ये सभी शादी-विवाह में खाना बनाने का काम करते थे. घायल रूपनाथ का उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि खून ज्यादा बहने के कारण दोनों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंःगोरखपुर में बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई, मारपीट का वीडियो आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details