उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्वैलर्स के घर का सिलिंडर से दरवाजा तोड़ अज्ञात लोगों ने मारी दबिश, हल्ला मचने पर भागे - आगरा की क्राइम न्यूज

आगरा में गलती से कुछ अज्ञात लोगों ने दबिश मारी. इस दौरान हल्ला मचने लगा. मौका पाकर सभी अज्ञात लोग भाग खड़े हुए. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

eTV BHARAT
आगरा में सर्राफ के घर पुलिस बनकर घुसे अज्ञात-शोर मचाने पर भाग खड़े हुए

By

Published : Jan 11, 2023, 7:58 PM IST

आगरा: जिले के थाना सदर क्षेत्र स्थित राजपुर चुंगी स्थित साक्षी ज्वैलर्स के घर में आधा दर्जन अज्ञात लोग घुस गए. ज्वैलर्स की पत्नी के दरवाजा न खोलने पर अज्ञात लोगों ने सिलिंडर से घर का दरवाजा तोड़ दिया. शोर मचने पर सभी भाग गए. ज्वैलर्स ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात लोगो के खिलाफ लूट के प्रयास करने का आरोप लगाया हैं.

साक्षी ज्वैलर्स के मालिक संजय गुप्ता ने दी यह जानकारी.

साक्षी ज्वैलर्स के मालिक संजय गुप्ता ने बताया कि राजपुर चुंगी क्षेत्र में घर के नीचे उनकी साक्षी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. बुधवार दोपहर जब वह अपने शोरूम पर थे उसी दौरान आधा दर्जन अज्ञात लोग दुकान के ऊपर बने घर में घुस आए. ज्वैलर्स की पत्नी ने जब पहचान बताने को कहा तो वह अपने आपको पुलिस वाले बताने लगे. शक होने पर ज्वैलर्स की पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद अज्ञात लोगों ने सिलेंडर से घर का दरवाजा तोड़ दिया. आवाज सुनकर उन्होंने दो कर्मचारियों को ऊपर भेजा तो उनसे भी अज्ञात लोगों ने अभद्रता की. पत्नी से भी मारपीट और अभद्रता की गई. इसके बाद अज्ञात लोग घर में रखे बैग लेकर जाने लगे तो पत्नी ने शोर मचा दिया. पत्नी के शोर मचाने पर सभी लोग भाग निकले.

संजय गुप्ता के मुताबिक उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. शहीद नगर चोकी इंचार्ज पहुंच गए. उधर, चर्चा है कि व्यापारी के घर पर पुलिस की किसी टीम ने गलती से छापा मार दिया था. इसकी जानकारी होने पर टीम के सदस्य भाग निकले. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी कोई भी बयान जारी नहीं किया है. पुलिस के अधिकारी इस बारे में बोलने से बच रहे हैं. वहीं, व्यापारी ने थाना सदर बाजार में मामले की तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.



ये भी पढ़ेंः कैलाश खेर ने खुद को बताया CM YOGI का छोटा भाई, बोले- बस बाल मुंडवाने की जरूरत

ABOUT THE AUTHOR

...view details