आगरा:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की सुबह रफ्तार की कहर ने दो की जान ले ली. हादसे में तेज रफ्तार से दौड़ रही कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दो कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
आगरा: रफ्तार के कहर ने ली दो की जान, तीन हुए घायल - आगरा समाचार
उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह तेज रफ्तार से दौड़ रही कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दो कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई. तीन लोग घायल हैं.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार हादसा
क्या है पूरा मामला-
- आगरा से एक कार में पांच लोग सवार थे.
- कार फतेहाबाद टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.
- दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीन घायल हो गए.
- घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं.
- पुलिस अब घायलों से मृतकों की पहचान करने में लगी है.