आगरा :जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक और कार की टक्कर हाे गई. हादसे में कार सवार 4 लाेग घायल हाे गए. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस घायलाें काे लेकर अस्पताल पहुंची. इनमें से 2 ने इलाज के दौरान दम ताेड़ दिया. हादसा शनिवार की सुबह 11 बजे के आसपास हुआ. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
इंस्पेक्टर फतेहाबाद त्रिलोकी सिंह ने बताया कि हापुड़ के पिलखुआ रोड के पटेल नगर 328ए निवासी अनिल गोयल (63), गाजियाबाद के राजनगर निवासी नवीन सिंघल (60), अनिल गोयल के दामाद अंशुल मित्तल फॉर्च्यूनर कार से बागेश्वर धाम में गरीब कन्याओं की शादियां कराने के लिए जा रहे थे. कार काे श्रीनिवास चला रहा था. कार सवार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे गुजर रहे थे. आगरा-लखनऊ टोल प्लाजा को पार करने के बाद कार गलत साइड में चली गई. इस दौरान लखनऊ की तरफ से आ रहे ट्रक से कार की भिड़ंत हाे गई.