आगरा :जिले के जगनेर क्षेत्र में धौलपुर-भरतपुर नेशनल हाईवे संख्या 123 पर राजस्थान सीमा के पास कार और बाइक में आमने-सामने टक्कर हाे गई. बाइक पर 3 युवक सवार थे. कार उन्हें 100 मीटर तक घसीटती रही. हादसे में तीनाें युवकाें की मौत हाे गई. हादसे के बाद चालक वाहन काे छाेड़कर फरार हाे गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
हादसा राजस्थान सीमा के पास मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे थाना जगनेर क्षेत्र में धौलपुर-भरतपुर नेशनल हाईवे संख्या 123 पर पेट्राेल पंप के पास हुआ. पंप पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक पर तीन युवक धौलपुर की ओर से आ रहे थे. भरतपुर की ओर से तेज रफ्तार कार आ रही थी. अचानक से दोनों वाहनों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हाे गई. कार बाइक सवारों की घसीटते हुए करीब सौ मीटर तक ले गई. हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे घायल युवक काे एंबुलेंस से जगनेर सीएचसी ले जाया जा रहा था, इस दौरान उसने भी दम ताेड़ दिया.