उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक में घुसी बस, बस चालक की मौत, 12 यात्री घायल - undefined

जिले की विधानसभा एत्मादपुर के थाना खंदौली स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात लोहे की सरिया लेकर जा रहे ट्रक में डबल डेकर बस पीछे से घुस गई.

हादसा
हादसा

By

Published : Nov 6, 2022, 8:44 AM IST

आगरा:जिले की विधानसभा एत्मादपुर के थाना खंदौली स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात लोहे की सरिया लेकर जा रहे ट्रक में डबल डेकर बस पीछे से घुस गई. इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए.

दिल्ली नोएडा से मध्यप्रदेश ग्वालियर जा रही दिव्यांशु टूर एंड ट्रेवल्स की डबल डेकर बस सुबह करीब 4.30 बजे नोएडा आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर थाना खंदौली क्षेत्र में लोहे की सरिया से लोड ट्रक में पीछे से घुस गई. पुलिस के मुताबिक, कई यात्रियों की हालत गंभीर है. सभी को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में भर्ती कराया गया है.

खंदौली स्थित यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 153 किलोमीटर पर बस के आगे लोहे की सरिया से लोड ट्रक चल रहा था. खंदौली इंटरचेंज से हाथरस जाने वाले मार्ग पर उतरने के लिए ट्रक चालक ने ब्रेक लगाई. तभी पीछे चल रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. ट्रक में भरी सरिया बस में घुस गई. बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. फिलहाल, पुलिस घायलों और मृतक चालक की जानकारी जुटा रही है.

बस और ट्रक की भिड़ंत की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास चल रहे वाहनों के पहिए थम गए. जानकारी पर टोलकर्मी पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गए. टोलकर्मी और पुलिस की मदद से घायलों को बस से निकाला गया और एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details