आगराःआगरा-मथुरा हाईवे पर सिकंदरा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी टवेरा से जा टकराई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार चालक को झपकी आ गई थी, जिसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. कार में कानपुर के रहने वाले शानू अपनी फैमिली के साथ वृंदावन जा रहे थे.
ड्राइवर को झपकी आने से हादसा, 3 लोगों की मौत - आगरा के सिकंदरा क्षेत्र मेंं हादसा
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक कार चालक को झपकी आने से बड़ा हादसा हो गया. कार अनियंत्रित होकर दूसरी कार में जा टकराई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हैं.
आगरा
इसे भी पढ़ेंः अमरोहा में सी एल गुप्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में हड़कंप
पांच लोग घायल
पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट में पांच और लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में संदीप पाल जोकि टवेरा गाड़ी में बैठकर मथुरा जा रहे थे और स्विफ्ट कार में सवार अनिल सिंह, रवि, शानू और गगन शामिल हैं. पुलिस ने मृतकों के घरवालों को सूचना दे दी है.