आगरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वां राष्ट्रीय अधिवेशन 32 साल बाद अबकी बार आगरा में होगा. 22 नवंबर से 25 नवंबर तक आगरा कॉलेज मैदान पर इस चार दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा. इसमें पूरे देश भर से लगभग दो हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे.
32 साल बाद आगरा में होगा ABVP का राष्ट्रीय अधिवेशन
उत्तर प्रदेश के आगरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वां राष्ट्रीय अधिवेशन 32 साल बाद अबकी बार आगरा में होगा. अधिवेशन में पूरे देश भर से लगभग दो हजार छात्र-छात्राएं, शिक्षक और शिक्षाविद कार्यकर्ता भाग लेंगे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वां राष्ट्रीय अधिवेशन
एबीवीपी के अमित अग्रवाल के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने वर्ष भर किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा और रूपरेखा बनाने के लिए हर वर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करता है. इसी क्रम में विधार्थी परिषद का 65वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगरा में होगा. अधिवेशन में पूरे देश भर से लगभग दा हजार छात्र-छात्राएं, शिक्षक और शिक्षाविद कार्यकर्ता भाग लेंगे.
अनुच्छेद 370, NRC जैसे मुद्दों पर होगा चिंतन और मंथन
अधिवेशन में सार्वजनिक कार्यक्रमों के अलावा युवा पुरस्कार समारोह, प्रस्ताव सत्र, सहित अनुच्छेद 370, NRC, राष्ट्रीय शिक्षा नीति जैसे मुद्दों पर चिंतन और मंथन किया जाएगा. यह अधिवेशन बेहद ही भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा. विद्यार्थी परिषद समाज के हर वर्ग, हर क्षेत्र और समुदाय से इस अधिवेशन के सहयोग की आशा करता है.