आगरा:डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अव्यवस्थाओं को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया. व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर जहां एबीवीपी ने कुलसचिव कार्यालय के बाहर धरना दिया तो वहीं एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने विवि में पढ़ने पर छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब होने की बात कही. एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने विवि में न पढ़ने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के लिए पर्चे बांटे.
NSUI ने विवि में बांटे पर्चे
- विवि में प्रवेश परीक्षा और परिणाम को लेकर लगातार छात्रों के प्रदर्शन होते रहते हैं.
- विवि में मार्कशीट के लिए लगी छात्र-छात्राओं की लाइन और निराकरण न होने का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई ने पर्चे बांटे.
- एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि यहां पढ़ने से छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब हो रहा है.
- तीन साल का कोर्स करने पर पास होने का सबूत लेने में पांच साल लग जाते हैं.
- उनका कहना है कि किसी भी विवि में पढ़ाई करें पर आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में न पढ़ें.