उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ABSA के औचक निरीक्षण में कई विद्यालय मिले बंद

सरकार से मोटी पगार पा रहे सरकारी अध्यापकों का रवैया पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है. शिक्षाधिकारी के लगातार औचक निरीक्षण करने पर भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे. शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने करीब 10 से अधिक विद्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें कई विद्यालय बंद मिले. कई विद्यालयों में शिक्षक अनुपस्थित रहे.

निरीक्षण के दौरान बंद मिला स्कूल.
निरीक्षण के दौरान बंद मिला स्कूल.

By

Published : Jan 22, 2021, 5:41 PM IST

आगरा: सरकार से मोटी पगार पा रहे सरकारी अध्यापकों का रवैया पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है. शिक्षाधिकारी के लगातार औचक निरीक्षण करने पर भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने 10 से अधिक विद्यालय का निरीक्षण किया. जिसमें कई विद्यालय बंद मिले और कई विद्यालयों में शिक्षक अनुपस्थित रहे. विद्यालयों में मिली अव्यवस्थाओं की रिपोर्ट कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है.

निरीक्षण के दौरान बंद मिला स्कूल.

ये बंद मिले विद्यालय
उच्च प्राथमिक स्कूल छीतापुरा नगला वीरई और प्राथमिक स्कूल छीतापुरा नगला बीरई, उच्च प्राथमिक स्कूल नदीम, प्राथमिक स्कूल छीतापुरा मोतीपुरा, प्राथमिक स्कूल अनूप का पुरा, प्राथमिक स्कूल नौहरिका बंद मिले.

ये शिक्षक मिले अनुपस्थित
प्राथमिक स्कूल नदीम में नवीन, दयाल, अलका, नीलम, प्राथमिक स्कूल शाहपुर में सहायक अध्यापक नीरज, अनिल, प्राथमिक स्कूल नगला इनामी पर ब्रजेश त्यागी और बनवारी लाल अनुपस्थित मिले.

खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश बाबू ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण में बंद और अनुपस्थित मिले शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details