उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिशन शक्ति: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लगभग 90 महिलाओं का पंजीकरण

यूपी के आगरा में परिवहन विभाग कार्यालय में मिशन शक्ति के तहत बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 90 के करीब महिलाओं ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया.

ड्राइविंग लाइसेंस का लगा कैम्प
ड्राइविंग लाइसेंस का लगा कैम्प

By

Published : Mar 4, 2021, 9:13 AM IST

आगरा: जिले के संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर मिशन शक्ति के नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन के तहत ऑनलाइन कैम्प लगाया गया. कैम्प में महिलाओं और बालिकाओं के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया. इसके साथ ही उन्हें यातायात के महत्वपूर्ण नियमों से अवगत भी कराया गया. कैम्प में सुबह से शाम तक करीब 90 ऑनलाइन आवेदन लिए गए.

योगी सरकार ने शुरू किया मिशन शक्ति अभियान
उत्तर प्रदेश सरकार ने नारी के सम्मान, स्वावलंबन और सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की थी. इसके तहत प्रदेश भर में महिलाओं से जुड़े तमाम कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं. कैम्प के जरिए महिलाओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि सरकार उनकी सुरक्षा और उनके सम्मान के प्रति पूर्ण रूप से कटिबद्ध है.

मिशन शक्ति के तहत लगा कैम्प
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान करना किया गया. साथ ही लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन करना, स्लॉट आवंटन करना, लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट करना, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट कराना और ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कराने जैसे तमाम कार्यों को संपूर्ण कराया गया.

2013 के बाद पहला डिजिटल कैंप
परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि साल 2013 से पहले परिवहन विभाग ने ऑफलाइन रूप से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और लाइसेंस को रिन्यू करवाने के लिए कई बार अपने क्षेत्र में कैंप लगाए गए हैं. जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोग अपने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आते थे, लेकिन 2013 के बाद से सभी कार्य ऑनलाइन होने लगे. जिसकी वजह से लंबे समय तक किसी भी क्षेत्र में कोई भी कैंप नहीं लग पाया. हालांकि साल 2021 में मिशन शक्ति के तहत पहला डिजिटल कैंप लगाया गया है.

80 से 90 के करीब आए आवेदन
अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रोजाना तौर पर यहां 10 से 15 आवेदन आते थे, लेकिन आज कैंप लगाने की वजह से महिलाओं व बालिकाओं का समय बचाया जा रहा है. उन्हें जल्द से जल्द ड्राइविंग लाइसेंस बना कर दिया जा रहा है. सुबह 11 बजे से शाम तक करीब 90 आवेदन स्वीकार किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details