उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी से नहीं संभल रहा प्रदेश, दें इस्तीफा: सांसद संजय सिंह - सांसद संजय सिंह का सरकार पर हमला

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. संजय सिंह सोमवार को हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिलने के बाद आगरा पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सीएम योगी से प्रदेश नहीं संभल रहा है, इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

सांसद संजय सिंह
सांसद संजय सिंह

By

Published : Oct 5, 2020, 9:38 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 12:40 AM IST

आगरा:आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर हाथरस में स्याही फेंक दी गई. सोमवार शाम संजय सिंह आगरा पहुंचे और मीडिया से रूबरू हुए. आप सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम योगी से प्रदेश संभल नहीं रहा है, इसलिए उन्हें चाहिए कि वे इस्तीफा दे दें.

सांसद संजय सिंह का बयान

सोमवार को आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में राखी बिड़ला (आप विधायक, दिल्ली), राजेन्द्र पाल गौतम (सामाजिक न्याय मंत्री, दिल्ली), संजय सिंह (राज्यसभा सांसद) और हरपाल सिंह शामिल थे. इस दौरान हाथरस में सांसद संजय सिंह पर स्याही फेंकी गई. हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद आप प्रतिनिधिमंडल आगरा जिला पहुंचा.

आगरा पहुंचे सांसद संजय सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर मुझ पर स्याही फेंकी गई, जिससे आप के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. संजय सिंह ने कहा कि हाथरस की घटना ने पूरे देश की आत्मा को झकझोर दिया है, जिससे पूरा देश विचलित है और सभी विपक्षी पार्टियां सड़कों पर उतर आई हैं. हाथरस का पीड़ित परिवार दहशत में है लेकिन सीएम योगी नहीं चाहते कि हाथरस की बिटिया को इंसाफ मिले.‌

सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की मॉनिटरिंग में होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सीएम योगी से प्रदेश की सत्ता संभल नहीं रही है, इसलिए उनको इस्तीफा दे देना चाहिए.

योगी सरकार पर बोला हमला
हाथरस कांड को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार में यूपी बेटियों की कब्रगाह बन गया है. उन्होंने कहा कि डीएम के पास सीएम की पोल है, इसलिए डीएम का तबादला नहीं हो सकता है.

संजय सिंह ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए पत्रकारों से कहा कि ऐसी जालिम सरकार हिंदुस्तान में कभी किसी ने नहीं देखी, जहां परिवार को उनकी बेटी का चेहरा तक नहीं देखने दिया गया और शव को जला दिया गया. उन्होंने कहा कि घटना के दूसरे दिन ही योगी सरकार के अधिकारियों का बयान आता है कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है, जो कि कई सवाल खड़े करता है.

Last Updated : Oct 6, 2020, 12:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details