उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना अनुमित मिले ही आम आदमी पार्टी ने निकाली तिरंगा संकल्प यात्रा - Rajya Sabha MP Sanjay Singh

ताजनगरी आगरा में आम आदमी पार्टी ने विशाल तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली. इस दौरान आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार की नाकामियों को जनता को बताया.

आम आदमी पार्टी ने निकाली तिरंगा यात्रा.
http:आम आदमी पार्टी ने निकाली तिरंगा यात्रा.//10.10.50.75//uttar-pradesh/29-August-2021/up-agra-01-bjp-nationalism-is-pretend-aamadamiparty-is-true-nationalism-party-pkg-upc10131_29082021194539_2908f_1630246539_229.jpg

By

Published : Aug 29, 2021, 9:24 PM IST

आगराःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में वोटर्स को लुभाने के लिए ताजनगरी में में रविवार को आप ने विशाल तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली. जीआईसी ग्राउंड से 3:00 बजे निकली विशाल तिरंगा संकल्प यात्रा में आप पार्टी के दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह में मुख्य अतिथि रहें.

आम आदमी पार्टी ने निकाली तिरंगा यात्रा.

आम आदमी पार्टी की तिरंगा संकल्प यात्रा निकालने को लेकर जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने परमिशन नहीं दी थी. इसके बावजूद भी आम आदमी पार्टी ने हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. जहां सभी कार्यकर्ता कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. वहीं, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ किसी कार्यकर्ता ने भी मास्क का प्रयोग नहीं किया.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 2022 का चुनाव आम आदमी पार्टी यूपी में दिल्ली मॉडल पर लड़ेगी. जिस प्रकार दिल्ली में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य के नाम पर उन्होंने चुनाव जीता. उसी प्रकार यूपी में भी विकास के नाम पर चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी. उन्होंने कहा कि जातिवाद की राजनीति न कभी आम आदमी पार्टी करती है और न करेगी. आम आदमी पार्टी के लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब आपस में भाई-भाई हैं. उन्होंने यूपी में योगी सरकार द्वारा विकास कराए गए कार्यों को सिर्फ दिखावे का विकास बताया.

इसे भी पढ़ें-जन्माष्टमी 2021: मोर की डिजाइन वाली पोशाक पहन कर भक्तों को दर्शन देंगे लड्डूगोपाल

ETV BHARAT से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव हृदेश चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर आगरा की जनता को नहीं बल्कि पूरे देश की जनता को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता के सामने सिर्फ राष्ट्रवाद का दिखावा करती है. असल में उन्हीं की सरकार में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है. आम आदमी पार्टी शुरू से ही आम जनता के हक की बात करती है और राष्ट्रवाद के हित की बात करती है. इसलिए आगरा में निकलने वाली तिरंगा संकल्प यात्रा का उद्देश्य सिर्फ राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक करना है. अपने हक के प्रति लोगों को जागरूक करने की यात्रा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details