आगराःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में वोटर्स को लुभाने के लिए ताजनगरी में में रविवार को आप ने विशाल तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली. जीआईसी ग्राउंड से 3:00 बजे निकली विशाल तिरंगा संकल्प यात्रा में आप पार्टी के दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह में मुख्य अतिथि रहें.
आम आदमी पार्टी की तिरंगा संकल्प यात्रा निकालने को लेकर जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने परमिशन नहीं दी थी. इसके बावजूद भी आम आदमी पार्टी ने हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. जहां सभी कार्यकर्ता कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. वहीं, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ किसी कार्यकर्ता ने भी मास्क का प्रयोग नहीं किया.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 2022 का चुनाव आम आदमी पार्टी यूपी में दिल्ली मॉडल पर लड़ेगी. जिस प्रकार दिल्ली में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य के नाम पर उन्होंने चुनाव जीता. उसी प्रकार यूपी में भी विकास के नाम पर चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी. उन्होंने कहा कि जातिवाद की राजनीति न कभी आम आदमी पार्टी करती है और न करेगी. आम आदमी पार्टी के लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब आपस में भाई-भाई हैं. उन्होंने यूपी में योगी सरकार द्वारा विकास कराए गए कार्यों को सिर्फ दिखावे का विकास बताया.