उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलाली खाकर पारस हॉस्पिटल पर मेहरबान है प्रशासन, योगी राज में गुंडाराज हावी: संजय सिंह - केजरीवाल का दिल्ली मॉडल

राज्यसभा सांसद संजय सिंह (aam aadmi party mp sanjay) ने योगी सरकार (Yogi Government) को घेरते हुए कहा कि जो सरकार भ्रष्टाचार, गुंडाराज खत्म करने के नाम पर सत्ता में आई थी, आज उसी सरकार में प्रदेश में गुंडाराज हावी है. इसके अलावा उन्होंने पारस अस्पताल में हुए मौत के मॉकड्रिल पर पीड़ितों को न्याय दिलाने को लेकर हाईकोर्ट (High Court) तक जाने की बात कही.

राज्य सभा सांसद संजय सिंह
राज्य सभा सांसद संजय सिंह

By

Published : Jul 16, 2021, 11:06 PM IST

आगरा: पारस अस्पताल में हुए मौत के मॉकड्रिल (Mockdrill of Death) मामले में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सवाल खड़े किए हैं. शुक्रवार को इस प्रकरण के पीड़ित परिवारों से संजय सिंह ने मुलाकात की. संजय सिंह का आरोप है कि पारस हॉस्पिटल (उस वक्त कोविड समर्पित अस्पताल (covid dedicated hospital) के संचालक डॉ. अरिंजय जैन को यूपी सरकार और आगरा प्रशासन बचा रहा है. यही कारण है कि पीड़ित परिवारों को अभी तक न्याय नहीं मिला है. आपको बता दें कि संजय सिंह पार्टी में सदस्य जोड़ो अभियान के तहत ताजनगरी पहुंचे थे.

मालूम हो कि कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) के बीच 26 अप्रैल की सुबह सात बजे ऑक्सीजन (oxygen) बंद करने की मॉकड्रिल की गई थी. मॉकड्रिल में 96 में से 22 कोविड संक्रमित मरीजों (covid infected patients) की मौत होने का दावा किया जाता है. जो 74 मरीज बचे थे, उनके तीमारदारों से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाए गए थे. इस पूरे प्रकरण से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें मॉकड्रिल की हकीकत सामने आई थी. पीड़ित परिवारों का आरोप है कि पारस हॉस्पिटल के संचालक पर प्रशासन मेहरबान है. अधिकारी दलाली खाते हैं. यही बड़ा कारण है कि मौत की मॉकड्रिल करने वाले पारस हॉस्पिटल के संचालक पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पारस हॉस्पिटल मामले में जानकारी.

पीड़ित परिवारों से मिलकर आप राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने सदन में यह मुद्दा उठाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मामले को हाईकोर्ट तक लेकर जाऊंगा, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके.

इसे भी पढ़ें-पारस अस्पताल को क्लीन चिट देकर सरकार ने अपना असल चेहरा दिखाया: कांग्रेस

ताजनगरी में आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित पारस हॉस्पिटल संचालक के डॉ. अरिंजय जैन के 4 वीडियो 7 जून को वायरल हुए थे, जिसमें डॉक्टर अरिंजय अपने हॉस्पिटल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों के ऊपर की गई ऑक्सीजन हटाने की मॉक ड्रिल की बात कर रहे हैं. यह बात 26 अप्रैल 2021 को हुई थी. उस समय हॉस्पिटल में 96 मरीज भर्ती थे, जिसमें से 22 मरीजों के छटने की बात कही गयी थी. दावा किया जाता है कि 22 मरीजों की उस दौरान मौत हो गई थी. हालांकि, प्रशासन अभी तक 22 मौतों की बात से इनकार कर रहा है. आपको बता दें कि मौत के मॉकड्रिल मामले में पारस अस्पताल को क्लीनचिट भी दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें-सांसद और विधायक भी हों जनसंख्या नियंत्रण कानून के दायरे में: AAP

दरअसल, उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी सदस्य जोड़ो अभियान चला रही है. हाल ही कानपुर से पार्टी ने इस अभियान की शुरुआत की थी. राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha member Sanjay Singh) ने एक माह के अंदर एक करोड़ लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा था. उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए 'केजरीवाल के दिल्ली मॉडल' को आगे रखकर जनता के बीच पैठ बनाने की बात कही है. गुरुवार को भी आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सदस्यता अभियान की समीक्षा और दो सभाओं को संबोधित करने के लिए ताजनगरी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो सरकार यूपी में भ्रष्टाचार , गुंडाराज खत्म करने के नाम पर आई थी. आज उसी की सरकार में सबसे ज्यादा गुंडाराज हावी है, जिसका जीता जागता उदाहरण ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में देखने को मिला. संजय सिंह ने कहा हम योगी सरकार से सवाल पूछते रहेंगे. हमें ईडी, सीबीआई और योगी की पुलिस का डर नहीं है.

इसे भी पढ़ें-'केजरीवाल के दिल्ली मॉडल' पर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी 'आप'- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि अगर यूपी में 'आप' की सरकार बनती है तो वह प्रदेशवासियों को मुफ्त बिजली, शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक जैसी सुविधाएं, किसानों को 24 घंटे में उनकी फसलों का मुआवजा देगी.

संजय सिंह ने कहा कि यदि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनता है तो सिर्फ आम आदमी पर नहीं बल्कि, एमएलए, एमएलसी, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पर भी लागू होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बिकरू कांड में निर्दोष 4 महिलाओं की गिरफ्तारी को लेकर भी सरकार को घेरा. पत्रकारों के साथ मारपीट और हत्या जैसे तमाम मुद्दों पर कहा कि सरकार देश के चौथे स्तंभ की आवाज दबाना चाहती है. अपना सच जनता के सामने न आ जाए, इसलिए उन्हें मिठाई खिलाकर चुप करा देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details