उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जीएसटी छापेमारी को लेकर आगरा कार्यालय पर आप ने किया प्रदर्शन - आगरा में स्टेट जीएसटी की छापेमारी

आगरा में स्टेट जीएसटी की छापेमारी (State GST raid in Agra) का आम आदमी पार्टी ने विरोध कर जमकर प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि व्यापारियों को जीएसटी के नाम पर परेशान किया जा रहा है.

आगरा कार्यालय
आगरा कार्यालय

By

Published : Dec 13, 2022, 10:35 PM IST

आगराः जनपद मेंस्टेट जीएसटी की छापेमारी (State GST raid) और सर्वे पर यूपी में राजनीति शुरू हो गई है. व्यापारियों के विरोध पर भले ही यूपी सरकार ने अभी जीएसटी की छापेमारी रोक दी है. मगर, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party ) ने जीएसटी छापेमारी का विरोध में हल्ला बोल शुरू कर दिया है. विरोध कर रहे व्यापारियों का साथ देने को लेकर मंगलवार दोपहर जीएसटी कार्यालय पर धरना दिया. आप के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नेताओं ने कहा कि, व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


बता दें कि, यूपी के सभी जिलों में स्टेट जीएसटी की टीमें कार्रवाई की तो विरोध में व्यापारी उतर आए. जीएसटी टीम ने बिरियानी, फल विक्रेता, लोहामंडी, बेलनगंज समेत अन्य जगह पर छापेमारी की. जिससे आहत व्यापारियों ने विरोध किया. यूपी में व्यापारियों के जीएसटी छापेमारी के विरोध में धरना प्रदर्शन हुए तो यूपी सरकार ने यू टर्न लिया और छापेमारी पर रोक लगा दी. आगरा में तमाम व्यापार संगठन के पदाधिकारी के प्रतिनिधि मंडल ने स्टेट जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर (Agra GST Additional Commissioner) ग्रेड वन से मुलाकत की और अपना विरोध दर्ज कराया.

वहीं, मंगलवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल वाजपेई ने बताया कि, यूपी में सरकार जीएसटी के नाम पर परेशान और प्रताड़ित कर रही है. आप व्यापारियों के साथ है. किसी भी कीमत पर व्यापारियों का उत्पीड़न प्रदेश में होने नहीं दिया जाएगा. सर्वे और छापेमारी के नाम पर व्यापारियों में डराया गया तो आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी. जब भाजपा नेता पर 200 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी सुर्खियां बनी थी. फिर विभाग ने भाजपा नेता को क्लीन चिट दे दी. अब छोटे छोटे व्यापारियों को जीएसटी के नाम पर परेशान किया जा रहा है. जो गलत है.


यह भी पढ़ें- पुलिस कस्टडी से छूटकर भागी महिला, पकड़ने गई 2 महिला पुलिसकर्मियों को दांतों से काटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details