उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: दीवानी परिसर में तमंचा लेकर घुस रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्व में आगरा के दीवानी परिसर में हुई बार काउंसिल की अध्यक्ष की हत्या और फिर कई जगह दीवानी परिसर में हुए मामलों के बाद लगातार सतर्कता बरतना आगरा पुलिस को गुरुवार को काम आ गया. यहांं बैग के अंदर तमंचा और कारतूस लेकर दीवानी परिसर में प्रवेश की कोशिश करने वाले युवक को तलाशी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आगरा दीवानी आया था.

आगरा दीवानी परिसर से टला हदसा.
पुलिस की सतर्कता से दीवानी परिसर से टला हादसा.

By

Published : Mar 12, 2020, 7:15 PM IST

आगरा: बिजनौर जिले में हुई हत्या के बाद आगरा जिले में पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात होने से बच गयी है. यहां दीवानी परिसर में असलहे लेकर घुस रहे संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की सतर्कता से दीवानी परिसर से टला हादसा.
दीवानी परिसर के बाहर युवक के बैग की जांच में मिला तमंचागुरुवार को दोपहर दीवानी के गेट नंबर चार पर एक युवक तमंचे के साथ पकड़ा गया. आरोपी का नाम ब्रजेश कुमार पुत्र राजेश निवासी रीमा, फरह, मथुरा प्रकाश में आया है. आरोपी अभी वर्तमान में थाना एत्माउद्दौला अंतर्गत टेढ़ी बगिया क्षेत्र में रह रहा है. युवक ने दीवानी परिसर के बाहर अपनी बाइक खड़ी की थी. इसके बाद दीवानी परिसर के अंदर जा रहा था. दीवानी परिसर में लगे स्केनर से जब बैग की जांच हुई तो बैग में तमंचा मिलने पर वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया.

गोली मारने के फिराक में था युवक
युवक से पूछताछ की गई तो तलाशी के दौरान उसकी जेब से एक कारतूस भी बरामद हुआ. आरोपी के मुताबिक उसके चाचा धारा 354 के पुराने मामले में पेशी पर आते हैं और गुरुवार को वो उन्हीं के साथ आया था. एएसपी सौरभ दीक्षित इसे पुलिस की उपलब्धि बताते हुए आरोपी से पूछताछ में और जानकारी सामने आने की बात कह रहे हैं. उनके मुताबिक वह किसी को गोली मारने आया था.

इसे भी पढ़ें-आगरा: बाइक सवारों को कैंटर ने रौंदा, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details