आगरा: जिले में मंसुखपुरा थाना क्षेत्र के गांव करकोली में मिट्टी की ढाय गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
आगरा: मिट्टी की ढाय गिरने से युवक की दबकर मौत
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मिट्टी की ढाय गिरने से युवक की दब कर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं युवक की मौत से गांव में पूरे दिन कोहराम मचा रहा.
पुलिस ने बताया कि रेवती(35) बुधवार शाम को गांव के नीचे चंबल नदी के बीहड़ में चूल्हा बनाने के लिये मिट्टी लेने गया था. वह देर रात तक वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. परिजन रात में ग्रामीणों को साथ लेकर बीहड़ में युवक की तलाश करने पहुंचे तो पता चला कि बीहड़ में मिट्टी के पहाड़ का एक हिस्सा गिरा पड़ा है. ग्रामीणों ने मिट्टी को हटाकर देखा तो उसके नीचे रेवती दबा पड़ा था. रेवती की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें:-मऊ: अनियंत्रित कार ने तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत