आगरा: जिले के थाना कागारौल क्षेत्र के गांव से थाना जगनेर क्षेत्र का एक युवक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर लड़की के गांव के ही कुछ युवकों की मदद से भगा ले गया. इस मामले में पीड़ित परिजनों ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने परिजनों के साथ मिलकर लड़की को बरामद कर लिया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
मामला थाना कागारौल क्षेत्र के एक गांव का है. यहां बीती 14 जून को जगनेर का युवक अपने रिश्तेदार युवकों की मदद से नाबालिग लड़की को भगा ले गया. मामले को लेकर लड़की के परिजनों ने गांव के युवकों पर आरोप लगाते हुए गुहार लगाई थी. लड़की के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 363 का अभियोग दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. लड़की के परिजनों ने गांव के ही युवक पर रिश्तेदार युवकों की मदद से बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया था.