उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में दबंगों से परेशान महिला ने ली भू समाधि - agra woman took samadhi

आगरा जिले के सिकंदरा थाना में महिला ने दबंगों से तंग आकर भू समाधि ले ली है. महिला का कहना है कि दबंग आए दिन उनके खेत में कब्जा करने के इरादे से उनसे लड़ाई झगड़ा करते हैं. पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.

महिला ने ली भू समाधि
महिला ने ली भू समाधि

By

Published : Oct 22, 2021, 2:53 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 9:34 PM IST

आगरा:जनपद के थाना सिकंदरा स्थित बाईपुर की रहने वाली एक महिला ने दबंगों से तंग आकर भू समाधि ले ली. भू समाधि लिए महिला ने कहा कि जब तक दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक वह समाधि में ही रहेंगी.


भू समाधि लिए महिला की बेटी ने बताया कि उनकी मां प्रेमलता यादव ने मजबूरी में भू समाधि लिया है क्योंकि पुलिस उनकी बिल्कुल भी सुनवाई नहीं कर रही है. आए दिन दबंग अश्वनी कुमार, प्रशांत कुमार, सुरेंद्र, आनंद यादव उनके परिवार के लोगों को परेशान करते हैं कि किसी भी तरह से वह लोग घर छोड़कर यहां से चले जाएं. कुछ दिन पहले वह अपने खेत पर बाउंड्री करा रही थीं तभी दबंग लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी और खेत पर बाउंड्री नहीं होने दी.

महिला ने ली भू समाधि
चंचल ने बताया कि ताऊ के लड़के आनंद यादव को 2019 में 376 पॉक्सो एक्ट में मामले में जेल भिजवाया था, लेकिन छूट के आने के बाद आनंद उसके पिता और अन्य लोग आए दिन किशोरी और उसके परिवार का उत्पीड़न करते हैं. घर से निकलना भी उसके लिए दुश्वार हो गया. दबंग आए दिन उसे और उसकी मां को घर छोड़कर जाने को मजबूर कर रहे हैं.बेटी चंचल यादव का कहना है कि पुलिस ने कार्रवाई का आश्वाशन दे दिया, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. दबंग उनके खेतों को कब्जाना चाह रहे हैं. इसलिए अब अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो वह भी मां के साथ समाधि लेगी. वहीं थाना सिंकदरा एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि मौके पर पुलिस को भेजा गया है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी में आई भीषण बाढ़ में फंसे हजारों नेपाली यात्री

Last Updated : Oct 22, 2021, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details