आगरा:जनपद के थाना सिकंदरा स्थित बाईपुर की रहने वाली एक महिला ने दबंगों से तंग आकर भू समाधि ले ली. भू समाधि लिए महिला ने कहा कि जब तक दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक वह समाधि में ही रहेंगी.
आगरा में दबंगों से परेशान महिला ने ली भू समाधि - agra woman took samadhi
आगरा जिले के सिकंदरा थाना में महिला ने दबंगों से तंग आकर भू समाधि ले ली है. महिला का कहना है कि दबंग आए दिन उनके खेत में कब्जा करने के इरादे से उनसे लड़ाई झगड़ा करते हैं. पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
भू समाधि लिए महिला की बेटी ने बताया कि उनकी मां प्रेमलता यादव ने मजबूरी में भू समाधि लिया है क्योंकि पुलिस उनकी बिल्कुल भी सुनवाई नहीं कर रही है. आए दिन दबंग अश्वनी कुमार, प्रशांत कुमार, सुरेंद्र, आनंद यादव उनके परिवार के लोगों को परेशान करते हैं कि किसी भी तरह से वह लोग घर छोड़कर यहां से चले जाएं. कुछ दिन पहले वह अपने खेत पर बाउंड्री करा रही थीं तभी दबंग लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी और खेत पर बाउंड्री नहीं होने दी.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी में आई भीषण बाढ़ में फंसे हजारों नेपाली यात्री