आगरा: उत्तर प्रदेश में अपराध रोकने के लिए शासन-प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन जिले के कुछ बेखौफ दबंग घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला जिले के थाना बाह क्षेत्र का है, जहां कुछ दबंगों ने पहले एक युवक की पिटाई की और उसके बाद पूरी घटना का वीडियो वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में दो दबंग एक युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीट रहे हैं. मामला पैसों के लेनदेन का बताया जा रहा है.
आगरा: पैसे के लेनदेन के विवाद में दबंगों ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल - Youth beaten
यूपी के आगरा में पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ दबंगों ने मिलकर एक युवक को जमकर पीटा. इसी दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने मामले पर संज्ञान ले लिया है.
जानें पूरा मामला
पूरा मामला आगरा के थाना बाह क्षेत्र के कस्बा जरार का है. जरार निवासी युवक का रुपये के लेनदेन को लेकर कुछ दबंगों से विवाद हो गया. कहासुनी के बाद दोनों दबंग इतने उग्र हो गए कि पीड़ित को जमीन पर पटक दिया और लातघूसे बरसाने लगे. दबंगों ने पीड़ित युवक का हाथ-पैर रस्सी से बांधकर लोहे के कोड़े बरसाए, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया. तमाशबीन बनी भीड़ तंत्र ने पीड़ित को बचाने की जहमत तक नहीं उठाई. किसी व्यक्ति ने युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले में कार्रवाई की. पुलिस दबंगों पर कार्रवाई करने में जुट गई है. वीडियो वायरल होने के बाद जिले में इस घटना के चर्चे हैं.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
मामले में थानाध्यक्ष बाह बीआर दीक्षित ने बताया कि युवक के पिटाई का एक मामला प्रकाश में आया है. लेनदेन के मामले में विवाद हुआ था, जिसके बाद मारपीट हुई. पीड़ित युवक का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.