उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: गोवंशों से भरी गाड़ी मकान से टकराई, तीन गायों की मौत - गोवंशों की तस्करी

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बीती रात गायों से भरी गाड़ी एक मकान से टकरा गई. घटना में मकान क्षतिग्रस्त हो गया. मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने तहरीर दर्ज कर ली है. कहा जा रहा है कि गोवंशों को गोकशी के लिए ले जाया जा रहा था.

गाड़ी मकान से टकराई
गाड़ी मकान से टकराई

By

Published : Oct 17, 2020, 12:37 PM IST

आगरा: जिले के थाना मलपुरा के आगरा-जयपुर हाईवे स्थित गांव डाबली में बीती रात गायों से भरी गाड़ी एक मकान से जा टकराई. बताया जाता है कि गायों से भरी गाड़ी गोकशी के लिए जा रही थी. गाड़ी के टकराने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया. गाड़ी में कुल 11 गोवंश थे, जिसमें से तीन गायों की मौके पर ही हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात लगभग 12:30 बजे मलपुरा पुलिस को सूचना मिली कि न्यू दक्षिणी बाईपास पर गोकशी के लिए गायों को ले जाया जा रहा है. पुलिस ने कंट्रोल रूम को भी सूचना दी. न्यू दक्षिणी बाईपास पर गश्त कर रही मलपुरा पुलिस के एसआई योगेंद्र कुमार ने गाड़ी का पीछा किया. वहीं 75 नंबर पीआरवी भी गोकशी की गाड़ी का पीछा कर रही थी.

चौतरफा घिरे गो तस्कर

गोकशों ने गाड़ी को न्यू दक्षिणी बाईपास से नीचे उतारकर डाबली की ओर ले जाना शुरू किया. पुलिस ने चारों तरफ से तस्करों की घेराबंदी शुरू कर दी. चारों ओर से पुलिस को आता देख गोकशों ने डाबली गांव के अंदर से गाड़ी को निकालने का प्रयास किया. तभी असंतुलित होकर गाड़ी राकेश नाम के व्यक्ति के मकान से टकरा गई. अंधेरे का फायदा उठाकर चालक परिचालक एवं गो तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे. गाड़ी की तेज टक्कर से मकान क्षतिग्रस्त हो गया.

राकेश ने गाड़ी मालिक के खिलाफ थाना मलपुरा में तहरीर दी है. वहीं चौकी प्रभारी एसआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि गोकशों की तलाश जारी है. साथ ही गोवंशों को गोशाला भेजा जा रहा है. तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई, उनका अंतिम संस्कार कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details