आगराः थाना शमसाबाद क्षेत्र स्थित फतेहाबाद बाईपास मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. खाई में पानी भरा हुआ था, जिसमें ड्राइवर फंस गया. सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर सुरक्षित निकाल लिया है और ट्रक मालिक को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है.
क्या है पूरा मामला
- साबुन से लदा ट्रक कानपुर से राजस्थान की ओर जा रहा था.
- ट्रक अनियंत्रित होकर फतेहाबाद बाईपास मार्ग पर पलटा गया.
- सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला.
- पुलिस टीम द्वारा ड्राइवर को सकुशल बाहर निकालने पर ड्राइवर ने पुलिसकर्मियों को गले लगाया.
- दुर्घटना गुरुवार सुबह 4 बजे की है.